Breaking

सुधार निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है-प्रो. प्रमोद मीणा

सुधार निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है-प्रो. प्रमोद मीणा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

-केविवि में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

– प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: विकास,पल्लवी और रश्मि विजयी.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


महात्मा गााँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डॉ गोविंद  प्रसाद वर्मा के संयोजकत्व में गांधी भवन बनकट,नारायणी कक्ष में हुआ । कार्यक्रम का संचालन कर रहे सोनू कुमार ठाकुर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सर्वप्रथम भाषण के लिए सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया। प्रतिभागियों ने विषय पर सुंदर प्रस्तुति दी।

प्रतिभागियों के मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल के सदस्य  प्रो. प्रमोद मीणा (आचार्य,हिंदी विभाग) और डॉ बबलू पाल (सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग) ने विषय ,भाषा एवं प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कुल दस प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में  निर्णायक मंडल के प्रमुख  प्रो. प्रमोद मीणा द्वारा परिणाम घोषित किया गया,जिसमें प्रथम स्थान पर विकास गिरी ( हिंदी विभाग ) द्वितीय स्थान पर पल्लवी कुमारी ( मीडिया अध्ययन विभाग ) और तृतीय स्थान पर रश्मि पांडे (मीडिया अध्ययन विभाग) सफल रहीं।


परिणाम की घोषणा करते समय निर्णायक प्रो. प्रमोद मीणा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि सुधार की अंतिम सीमा नहीं होती। यह लगातार चलने वाली  प्रक्रिया है। यह गलतियों को सुधारने का एक अवसर भी है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संयोजक डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा ने सभी को शुभकामना दिया एवं आभार प्रकट किया। आयोजन समिति के सदस्य हिंदी विभाग के  डॉ श्याम नंदन और डॉ गरिमा तिवारी और शोधार्थी सह हिंदी सभा के सदस्य रश्मि सिंह समेत विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

आभार- रश्मि पांडेय

Leave a Reply

error: Content is protected !!