डीएम से वर्चुअल मीटिंग में एकमा विधायक ने सीएस को संपर्क में रहने को कहा
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/रसूलपुर/सारण।
सारण जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा समाहरणालय स्थित एनआईसी में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एकमा विधायक श्रीकांत यादव सहित जिले भर के विधायकों के अलावा सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव के साथ वर्चुअल मीटिंग की गई। इस दौरान एक तरफ जहां जिलाधिकारी द्वारा जिले में संक्रमण के रोकथाम के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।
वहीं एकमा नगर पंचायत के राजापुर स्थित अपने निवास से जुड़े एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने वर्चुअल मीटिंग में डीएम से बात करते हुए कहा कि सिविल सर्जन संपर्क में रहें तथा आम जनता से व्यवहार कुशलता के साथ समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।
विधायक श्री यादव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण व बचाव हेतु प्रभावी कार्रवाई की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराते हुए सिविल सर्जन हमारे संपर्क में रहें। वह हमेशा किसी भी माध्यम से हमें वस्तुस्थिति से अवगत कराएं तथा हम लोग भी उनके संपर्क मे रहेंगे। साथ ही किसी भी परेशानी के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे।
यह भी पढे
सिधवलिया प्रखंड में रविवार को कोरोना बम फूटा
पचरुखी के मन्द्रापाली में 11 पीस अंग्रेजी शराब जप्त 2 कारोबारी फरार
खोरीपाकड़ मठ के मठाधीश जय गोपाल दास ने त्यागा शरीर
#मोतीहारी:सदर अस्पताल मोतीहारी में बिहार सरकार के मंत्री ने किया टीका उत्सव की शुरुआत।