Breaking

रघुनाथपुर के आदमपुर में दो बच्चों की मां ने शरीर पर तेल छिडककर दे दी जान

रघुनाथपुर के आदमपुर में दो बच्चों की मां ने शरीर पर तेल छिडककर दे दी जान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पति व देवर है सात समंदर पार.मृतिका को हैं दो संतान.किसके सहारे होगी दोनो मासूमो की परवरिश

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के आदमपुर से बुधवार की दोपहर को दिल दहला देने वाली एक खबर आ रही है.खबर यू है कि
आदमपुर निवासी श्रीभगवान पटेल की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी दोपहर के 12 बजे अपने दुमंजिले मकान के छत पर अपने ही शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.घटना के समय मृतिका की सास व ननद घर से बाहर टोले में ही किसी दूसरे के घर गई थी.आस पड़ोस के लोगो ने छत से उठी आग की लपट व मृतिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर सास व ननद को इसकी जानकारी दी.मौके पर पहुचते समय दम तोड़ चुकी थी अर्चना.आग लगाकर जान देने की खबर परिजनों ने पुलिस तक पहुचाई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए व सारी कानूनी प्रकिया पुरी करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल को भेज दिया।

बताते चले कि अर्चना देवी सिसवन थानाक्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी विश्वकर्मा पटेल की पुत्री है.जिसकी शादी 2016 में आदमपुर निवासी श्रीभगवान पटेल के साथ हुई थी.मृतिका के पति व देवर 2019 में सात समंदर पार आबू धाबू में जाकर नौकरी करते हैं।मृतिका को एक चार वर्षीय पुत्री व एक दो वर्षीय पुत्र कुल दो संतान है.अब इन मासूमो की परवरिश किसके सहारे व कैसे होगी यही चिंता सता रही है परिजनों को।सास व दो ननद सहित दोनो मासूमो का रो रोकर बुरा हाल था.माहौल गमगीन हो गया था।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई

दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान की हुई विदाई

रघुनाथपुर के पतार से देसी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में ISI, सभी स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ी चौकसी

भारत की पहली कोरोना मरीज दोबारा हुई संक्रमित, स्वास्थ्य अधिकारियों ने की पुष्टि

जनसंख्या नियंत्रण कानून से नही जागरूकता से नियंत्रित होगी जनसंख्या : अभिजीत सिंह जाप

सीवान जिले के पचरुखी में मारपीट के मामले में दो को जेल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!