सारण के अमनौर में अपराधियो ने पति के सामने ही पत्नी से किया दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल
अमनौर पुलिस वायरल वीडियो देखने के बाद घटना से है अनजान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क (बिहार ):
बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में पति की सामने ही अपराधियों ने महिला से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। ऐसे में तेज तरार्र सारण डीआईजी मनु महाराज के क्षेत्र में वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस करवाई करने के बजाय इससे अनजान बनी है। यह चर्चा का विषय बना है।
वीडियो एक दो दिन पहले का लग रहा है। घटना की अंजाम गोसी अमनौर से परसुरामपुर जाने वाली आरइओ पथ के बीच बड़ी नहर के आस पास सुन सान जगहों का बताया जा रहा है। वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि महिला अपने पति के साथ कही जा रही होगी,अपराधियो ने नहर के पास सुना देख पकड़ लिया भय दिखाकर झाड़ियों के बीच ले जाकर महिला के पति के सामने घिनौना काम किया। महिला का वीडियो बनाया जा रहा है। महिला अपने अस्मत की बचाव के लिए दुआ कर रही है,कह रही है वे हमारे पति है,मुझे छोड़ दो,वह अपना पता भी बताती है।लेकिन अपराधी पीड़ित महिला की एक नही सुन रहे है। तभी उसके एक साथी सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने की बात कहते हुए सुना जा रहा है।महिला पुलिस के पास जाने की बात कहती है,दोनों से अपराधीओ ने फोन भी छीन लेता है।दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर अपराधियो ने महिला को छोड़ देता है।महिला समाज में बेपर्दा होने के भय से शायद पुलिस से शिकायत नही की है।
सूत्रों के अनुसार दुष्कर्म के अंजाम दे रहे अपराधी ।वीडियो में उनका साफ तस्वीर दिखाई पर रही है।पुलिस को खबर मिलने के बावजूद भी अधिकारी मौन धारण किये हुए है।
इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी से पूछने पर बताया कि घटना के सम्बंध में जानकारी नही है।कोई महिला इस मामले की शिकायत नही की है। छोटी छोटी बातों को तिल के तार नही बनाया जाय।
अमनौर परसुरामपुर पथ के बीच गोसी अमनौर बड़ी नहरी के पास सुन सान जगह है।दिन के दुपहरिया व रात्रि में यहा अपराधियो का जमावड़ा रहता है।चार पांच माह पूर्व यहा सुअर बेच के आ रहे ब्यवसाइयो से अपराधियो ने बंदूक के बल लाखो रुपये छीन कर सभी को मारपीट कर घायल कर दिए थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची थी। तहकीकात किया पर मामला थाना नही पहुँचा। इस तरह के कई घटना लूट छिनतई महिलाओं के साथ छेड़खानी की कई बार सामने आते रहता है। इन अपराधियो के भय से लोग रात को कौन कहे अब दिन में भी जाने से डरेंगे। घटना को सुन व देख बुद्धिजियो का कहना है कि इस तरह के अपराधियों को शख्त से शख्त सजा होनी चाहिए,अन्यथा गरीब असहायों के लिए यह अभिशाफ होगा।
यह भी पढ़े
हफ्ते में केवल पांच दिन ही लगेगा कोरोना का टीका
खौफ अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को मारी गोली,हालत गम्भीर
बिग ब्रेकिंग : सीवान के भगवानपुर हाट में पंचायती राज विभाग का जेई को निगरानी ने पकड़ा
एक महिला के शरीर में दो गर्भाशय, दो जननांग, चिकित्सक हुए हैरान
रिटायर्ड फौजी को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, शादी के तीसरे दिन भागी लुटेरी दुल्हन
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती
संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार है: सिविल सर्जन