अमनौर में तीसरे दिन नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की उमड़ी भारी भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
दसम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय में नामांकन दाखिल करने की तिथि के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।गुरुवार को समर्थकों के भारी भीड़ के साथ बिभिन पदों पर नामांकन के लिए प्रत्यासियो का होड़ लगी रही।इस दिन पैग़ामित्रसेन पंचायत
से मुखिया रमेश राय ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया,इस पंचायत से इनके पिता व मा भी मुखिया रह चुके है,विरासत से ही पंचायत का सेवा कर रहे है।वही मनोरपुर झखरी पंचायत से देवेंद्र राम ने मुखिया प्रत्यासी के लिए पर्चा दाखिल किया है,धरहरा पंचायत से बसंत सिंह की पत्नी
मुखिया किरण देवी ने दुबारा मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया,वही इसी पंचायत से पूर्व मुखिया दिलीप सिंह की पत्नी मीरा देवी ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया है प्रीति कुमारी ने भी धरहरा खुर्द पंचायत से मुखिया पद के लिये किया बलहा वार्ड 2 से अभिषेक कुमार सिंह ने
किया नामांकन हुसेपुर पंचायत से पूर्ब मुखिया श्यामसुंदर मिश्रा मनोरपुर झखरी से सरपंच पद के लिय बिद्या राम ने किया नामांकन दाखिल शेखपुरा पंचायत से मुखिया पद से मुखिया संतोष कुमार यादव भाजपा नेता संतोष गुप्ता के भाई सोनेलाल गुप्ता ने नामांकन बलहा वार्ड no दाखिल किया
है।नामांकन किया।जबकि अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद के लिए शालनी कुमारी वही कोई बैंड बाजा कोई गाजे बाजे के साथ सभी अबीर गुलाल उड़ाते हुए अपने अपने जीत का दावा कर भरी जोश के साथ नामांकन दाखिल किया।समर्थकों के हजारो हजार के भीड़ से मुख्यालय खचा
खच भरा रहा,सड़क पर वाहनों की लबमी कतार के कारण अमनौर से भेल्दी तक महा जाम लगी रही।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ।
यह भी पढ़े
पटाखें खतरनाक होने लगती है,क्यों?
क्या देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा?
संस्कार भारती, बिहार प्रदेश की साधारण सभा हुई आयोजित।
भारतीय संस्कृति ‘विविधता में एकता’ की प्रतीक है-प्रो. मोहना कुमार.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अब तक क्या-क्या हुआ?