आरा में  अपराधियों ने एल्‍मुनियम दुकान के स्टाफ और नमस्ते मेगा मार्ट के मालिक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद

आरा में  अपराधियों ने एल्‍मुनियम दुकान के स्टाफ और नमस्ते मेगा मार्ट के मालिक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा में बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने एल्युमिनियम दुकान के स्टाफ और नमस्ते मार्ट के मालिक को गोली मार दी. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है. इस घटना में दोनों ही बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें एक काला शर्ट पहने युवक फायरिंग करते दिखाई दे रहा है

आक्रोशित दुकानदारों ने किया सड़क जाम,वहीं घटना के बाद दुकानदार अपराधिक घटनाओं पर पुलिस के जरिए कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित हो गए. जिसके बाद दुकानदारों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग जीरो माइल के पास सड़क जाम कर दिया. दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

 

मिली जानकारी के अनुसार जख्मी नमस्ते मार्ट का मालिक नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी स्वर्गीय जग दयाल सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सियाराम सिंह है. सियाराम सिंह को गोली बांय साइड पेट में गोली लगी है. वहीं दूसरा जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है. पप्पू कुमार को गोली बांये हाथ के बाजू पर लगी है.

 

आपको बता दें कि अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात रविवार को भी अपराधियों ने इसी इलाके के दुकानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. इसी बीच अपराधियों ने 24 घंटे होते ही एक बार फिर से इसी इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें नमस्ते मार्ट के मालिक और एल्युमिनियम दुकान पर काम कर रहे एक स्टाफ को गोली लगी है.

 

जख्मी युवक पप्पू कुमार ने बताया कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने बिना कुछ बोले फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली मुझे लगी है. वहीं पप्पू कुमार ने बताया कि वह एल्युमिनियम के दुकान पर स्टाफ है और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वहीं दुकानदारों ने बताया कि लगातार दो-तीन दिनों से इस इलाके में अपराधी अपना दबदबा बनाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी*,रविवार को भी अपराधियों ने इस एरिया के तीन से चार दुकान को अपना निशाना बनाया था दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की थी.

आज सोमवार को अपराधियों ने एक बार फिर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिस पर प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं एसीपी परिचय कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है पुलिस हर तरीके से छानबीन कर रही है. कल भी गोलीबारी की गई थी, जल्द से जल्द पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

 

यह भी पढ़े

 आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे दो अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, कारतूस, गांजा जब्त

चुनौती देकर भागने वाले गोविंदानंद को कोलकाता में भी पराजित घोषित किया गया

प्रज्जवल के अतीशी अर्धशतक पर धनराज का शतक भारी

बिहार में भीषण गर्मी से 16 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दिया बयान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!