आरा में घर से बुलाकर पहले शराब पार्टी की, फिर सिर में मार दी गोली, हत्या से इलाके में सनसनी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शराब पार्टी के बाद कर दी हत्या: घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतक अपने गांव में ही भुंजा बेचने की दुकान चलाता था. मृतक के बेटे गोलू कुमार ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे गांव के विकास कुमार, तूफानी कुमार और चंदन ने मेरे पिता को फोन कर घर से शराब पार्टी करने के लिए बागीचे में बुलाकर ले गए. उसके बाद शराब पीलाकर सिर में गोली मार दी. नहीं थी किसी से कोई दुश्मनी:मृतक के बेटे ने बताया कि आज सुबह गांव के लोग जब बगीचे की ओर गए तो देखा कि मेरे पिता का शव खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ा हुआ है.
जानकारी मिलने पर हम लोग वहां पहुंचे और शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मृतक के बेटे ने कहा कि जो लोग मेरे पिता को लेकर गए थे उन लोगों से या गांव के किसी भी व्यक्ति से हम लोगों को कोई दुश्मनी नहीं है. उनलोगों ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया,ये हम लोगों को मालूम नहीं है.प्रथम दृष्टया में गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है.पूछताछ में कुछ संदिग्धों का नाम सामने आया है.पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द इस पूरे घटना का खुलासा भी कर लिया जाएगा.
अभी तक घटना का कुछ स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.परिचय कुमार, एएसपी सदरप्रथम दृष्टया में गोली मारकर हत्या की गई है.घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है.पूछताछ में कुछ संदिग्धों का नाम सामने आया है.पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द इस पूरे घटना का खुलासा भी कर लिया जाएगा. अभी तक घटना का कुछ स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
परिचय कुमार, एएसपी सदर जल्द हत्याकांड का होगा खुलासा: वहीं, इस घटना को लेकर आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि आज सुबह मुफस्सिल थाना को सूचना मिली कि 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची हुई थी. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. पूछताछ में कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस जांच कर रही है. हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़े
फाइनेंसकर्मी से बाइक-मोबाइल लूट में भागलपुर-बांका से चार अपराधी गिरफ्तार
डायल 112 पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला, उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
सुपौल में हाई अलर्ट, टूटने वाला है कोसी नदी का 56 साल का रिकॉर्ड, तेजी से हो रहा डिस्चार्ज
लूट कांड का लाइनर गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार