बड़हरिया में पदाधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच, नल जल योजना रही फोकस में
श्रीनारद मीडिया‚ बड़हरिया‚ सीवान (बिहार)
राज्य सरकार के निर्देश में आलोक में पदाधिकारियों ने जिले के बड़हरिया प्रखंड की भोपतपुर, सिकंदरपुर,लकड़ी दरगाह, कैलगढ़ दक्षिण, हथिगाईं, दीनदयालपुर और सदरपुर पंचायतों की विभिन्न महत्वाकांक्षी और लोककल्याणकारी योजनाओं की जांच की। प्रखंड से लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने हर घर नल जल,घर तक पक्की नाली गली, पैक्स गोदाम,ग्रामीण आवास योजना, समाज कल्याण की पेंशन योजन, पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र,मनरेगा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं को पदाधिकारियों ने जांच की।
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहीं हल्की गड़बड़ी पायी तो कहीं ठीक-ठाक मिला।इस दौरान प्रखंड की हथिगाईं पंचायत में भू अधिग्रहण पदाधिकारी संजीव कुमार ने ग्रामीण आवास के लाभुकों से सीधा संवाद किया और आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। साथ ही,गड़बड़ी पाये जाने से नसीहत भी दी।
वहीं सिकंदरपुर पंचायत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने नल जल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,,आगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य योजनाओं की जांच की। जबकि लकड़ी दरगाह पंचायत में निदेशक डीआरडीए पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जांच की।प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, कैलगढ़ पंचायत में एसडीसी वृषभानु कुमारी,भोपत पुर पंचायत में एसडीसी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी और सदरपुर पंचायत में बड़हरिया अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सरकारी योजनाओं की जांच की।
सीओ श्रीवास्तव ने सदरपुर पंचायत के रानीपुर गांव के तीन नंबर वार्ड में नल जल योजना पीडीएस दुकान, सहित नली गली की जांच की। अंचलाधिकारी ने जांच के दौरान संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि केवल नल जल की स्थिति में थोड़ी गड़बड़ी है । वहीं दीनदयालपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने उप स्वास्थ्य केंद्र, नल जल योजना आवास योजना और पैक्स गोदाम,उपस्वास्थ्य केंद्र,आंगनबाड़ी केंद्र आदि की जांच की।उन्होंने दीनदयालपुर पंचायत में पैक्स गोदाम बंद पाया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र की असंतोषजनक की हालत मिली।
उनके निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण की गति पर ऐतराज जताते हुए स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया। काम में तेजी लाने की बात कहीं। आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चलता है और ठीकठाक पाया गया। और जियो टैगिंग करके प्रधानमंत्री आवास सहायक का दूसरा किस्त देने का आवश्यक निर्देश दिया गया। बीडीओ श्री गिरि ने कहाकि पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
युवक की चाकू से गोद-गोदकर हत्या, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग.
जहरीली शराब पीने से तीन की मौत.
विद्या भारती विद्यालयों के प्रांत स्तरीय आचार्य एवं प्रधानाचार्य विकास वर्ग शुभारंभ
अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल