बड़हरिया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एसएस का पैसा वापस कराने के लिए गठित की कमेटी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा मद की राशि की वापसी को लेकर बीआरपी और सीआरसीसी की बैठक की गयी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया। उन्होंने बताया कि यह कमेटी प्रखंड के प्रत्येक विद्यालय में एसएस मद की राशि ससमय जमा करायेगी। विदित हो कि पहले सरकारी निर्देशानुसार 30 जून तक एसएस मद की राशि वापस करनी थी। लेकिन शिक्षा विभाग ने इस राशि की वापसी की तिथि 26 जून निर्धारित कर दी। प्रखंड शिक्षा फदाधिकारी श्री झा ने बताया कि अचानक लिए गये विभागीय निर्णय के अनुसार 26 जून तक ही डेड लाइन है।उन्होंने कहा कि हर हाल में प्रखंड के बीआरपी, सीआरसीसी एवं प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक 26 जून तक एसएस मद की राशि ब्याज के साथ वापस कर दें, अन्यथा वे कार्रवाई के पात्र हो सकते हैं। इस कमेटी में सदस्य के रूप में बीआरपी मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव और अ्एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह को बनाया गया है। यह कमेटी प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक का एसएस पैसा वापस करने में मदद करेगी, ताकि समय से सरकार का पैसा वापस हो सके और विद्यालय के प्रधानाध्यापक करवाई करने से बच सकें। बैठक में सीआरसीसी प्रभात सिंह,डॉ श्यामदेव प्रसाद यादव,जितेंद्र कुमार, गोविंद रजक,गुफरान हसन हादी, रफी अहमद, उपेन्द्र सिंह, विजयलाल प्रसाद, दिलनवाज अहमद,शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता,अमरेन्द्र प्रसाद,पंकज कुमार शर्मा, डॉ जीतेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक कमलेश राम,शर्फुद्दीन हवारी,सत्येंद्र पांडेय, शीला राय, राहुल कुमार सहित सैकड़ों प्रधानाध्यापक और सभी सीआरसीसी उपस्थित थे।
राज्य महिला आयोग में ’’महिलाओं का स्वास्थ्य’’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
मुजफ्फरपुर परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के आवास पर गिनरानी ने मारा छापा, करोडों की संपति जप्त