नेपाल के बारा जिले में अपराधियों ने निजी स्कूल के हेडमास्टर को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रक्सौल के सीमावर्ती नेपाल के बारा जिला कलैया उपमहानगरपालिका क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने निजी (एकता इंग्लिश बोर्डिंग) स्कूल के प्रधानाध्यापक 35 वर्षीय रूपेश सर्राफ को सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।अपरधियों ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की।
इसकी जानकारी एसपी कोमल शाह ने दी। बताया कि दिन के करीब एक बजे एचएम स्कूल से कलैया बाजार जा रहे थे।इस दौरान उपमहागरपालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 6 के समीप मदरसा टोला में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, इस दौरान दो गोलियां हेडमास्टर के सिर में और एक गर्दन में जा लगी, जिन्हें चिंताजनक स्थिति में अस्पताल लाया गया।
इस क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।
एसपी शाह ने बताया कि भारतीय नंबर प्लेट बाइक था। फिलहाल बाइक का नंबर चिंहित नहीं हुआ है। अपराधी घटना को अंजाम देकर रक्सौल अनुमंडल के सीमावर्ती आदापुर प्रखंड के रास्ते भारतीय सीमा की ओर भाग निकले।
पुलिस घटना के कारणों के संबंध अनुसंधान कर रही है। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों व बाइक को चिंहित करने में जुटी है।समाचार लिखे जाने तक स्वजनों द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। घटना के बाद पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
यह भी पढ़े
बक्सर में हथियार के जखीरे के साथ 3 गिरफ्तार, बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष से कहीं कनेक्शन तो नहीं?
जाप से व्यक्ति को ना सिर्फ लंबी आयु बल्कि स्वस्थ जीवन भी मिलता है,कैसे?
भारतीय समाज की सनातन शक्ति को रोकने का सामर्थ्य संसार में किसी को नहीं है,कैसे?
भाभा की मौत नहीं होती तो भारत उसी समय परमाणु संपन्न बना जाता.
कतर में पूर्व नौसेना कर्मी को मौत की सज़ा,क्यों?