बड़हरिया में दो दिनों में 526 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन, 322 लोगों ने वार्ड सदस्य पद के लिए किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले सबसे बड़े प्रखंड बड़हरिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर मंगलवार से चल रहे नामांकन के दौरान अब तक 526 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को 252 अभ्यर्थियों ने कराया था. वहीं आज 274 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अबतक 526 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
विदित हो कि मंगलवार को मुखिया पद के लिए 28, बीडीसी सदस्य पद के लिए 36, सरपंच पद के लिए 28,पंच के लिए 31 और वार्ड सदस्य पद के लिए 139 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन किया.जबकि नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को मुखिया, सरपंच , बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के 274 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि मुखिया पद के लिए 20, बीडीसी सदस्य पद के लिए 29,सरपंच पद के लिए 16, पंच पद के लिए 26 व वार्ड सदस्य पद के लिए 183 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 से बड़हरिया प्रखंड के सावना गांव निवासी अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम कि पत्नी मंजू देवी और छक्का टोला के सेराज अहमद की पत्नी कहकशां फिरदौस ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या -18 ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं मुखिया पद के लिए निर्वतमान मुखिया राजकली देवी ने कोइरीगांवा पंचायत से मुखिया पद के लिए और मृत्युंजय प्रसाद उर्फ मुन्ना पाल ने पकड़ी पंचायत से नामांकन किया। वहीं कैलगढ़ उत्तर पंचायत की क्षेत्र संख्या-05 से अनिल मिश्र की पत्नी निर्मला देवी और कैलगढ़ दक्षिण पंचायत से अनुराग कुमार ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा।
विदित हो कि वार्ड सदस्य पद के नामांकन के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. चूंकि वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. विदित हो कि प्रखंड में छठवें चरण में तीन नवंबर को होना है,जो 11 अक्टूबर तक चलेगा। 16 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी और 18 अक्तूबर को नाम वापसी होगी और प्रतीक चिह्न आबंटन किया जायेगा।
इस मौके पर आरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि के अलावे बीपीरओ सूरज कुमार, बीइओ शिवशंकर झा,बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, बीएओ रवि शुक्ला, बीसीओ गोविंद शर्मा, रंजन कुमार आदि बतौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गोपालगंज डीएम की अच्छी पहल: सर्वजन दवा सेवन के लिए “10 ग्लास 10 लाभार्थी” अभियान की शुरूआत
कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
गरीबों के सेवा एवं इलाज कराने के प्रति बीजेपी ने चलाया समर्पण अभियान : शैलेन्द्र सेंगर