सीवान के बसंतपुर में सरेसाम अपराधियों ने जुल्फेकार अली भुटों को गोलियों से भुना
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बसंतपुर थाना मुख्यालय के श्यामपुर मोड के पास गुरूवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने चाय के दुकान पर बैठे एक व्यक्ति को बुलाकर गोलियों से भुन दियाǃ मृत व्यक्ति की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी जुल्फेकार अली भुटो के रूप में हुईǃ
बताते चले कि शेखपुरा निवासी जुल्फेकार अली भुटो घर से बसंतपुर आये थे और शामपुर मोड़ के पास चाय दुकान पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थेǃ तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने जुल्फेकार को बुलाकर कुछ दूर बात करने के लिए ले गये और गोलियों से भून दियेǃ अपराधियों ने सात से आठ गोलियों मारी जिससे मौके पर ही मौत हो गईǃ
घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्प्ताल भेज दियाǃ बताते चले कि जुल्फेकार अली भुट्टों के भाई मिन्हाज खान का भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया थाǃ
बताया जाता है कि जुल्फेकार अली भुट्ठो एक अपना राजनीतिक पार्टी बनाये थे जिसका वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थेǃ
यह भी पढ़े
वाराणसी में विश्वकर्मा महासभा ने सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ काले गुब्बारे छोड़कर जताया आक्रोश Video
प्रधानमंत्री ने कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू स्थित रक्षा कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया
हिंदी को हम गौरवान्वित नहीं कर सके-प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद.
प्रधानमंत्री ने 26 सितंबर, 2021 की ‘मन की बात’ के लिये देशवासियों से सुझाव आमंत्रित किये