बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार गंभीर रूप से किया घायल, जमीन विवाद का था मसला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, गोली चलते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. लोग यहां- वहां डर के भागने लगे थे,ये घटना बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गुप्ता लखमीनिया बांध की है.
वहीं, घायल युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव के रहने वाले सहदेव सिंह का पुत्र बंटी कुमार के रूप में हुआ है. इस घटना के संबंध में घायल बंटी कुमार ने बताया है कि अपने रामदीरी गांव से मोटरसाइकिल से सवार होकर इटवा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी डुमरी लखमिनिया गुप्ता बांध के पास उसे घेर लिया.उन चारों अपराधियों ने युवक को घेरने के बाद ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया था.
युवक ने बताया है कि गोली चलाते समय ही अपराधी मोटरसाइकिल लेकर गिर गया और एक गोली मेरे पैर में लग गई. उन्होंने बताया है कि गोली चलते लोग दौड़ कर आए तब तक अपराधी फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया.
वहीं, घायल युवक को आनन-फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी युवक का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इसी जमीन विवाद के कारण ही उन लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े
नालंदा पुलिस ने कुख्यात बैजु यादव सहित 6 सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार, बड़ी घटना की कर रहे थे तैयारी
सिसवन की खबरें : ढोल मजीरा बजाकर न्यायालय में हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया
खतरनाक मोबाइल गेम की लत ने युवक को पहुंचाया अस्पताल: पेट से निकली कैंची, चाबी, चाकू और नेल कटर
बिहार पुलिस की नौकरी करने वाले जान लें नई ट्रांसफर पॉलिसी
आरजेडी MLA रीतलाल के भाई ने चलवाई थी एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर गोली; पटना पुलिस का दावा, 2 गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, युवती समेत चार गिरफ्तार