बेगूसराय में अहले सुबह घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

बेगूसराय में अहले सुबह घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सेना की कर रहा था तैयारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेगूसराय जिले के बछबारा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार की अहले सुबह एक छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्र की पहचान बछबारा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत तीन के निवासी शंकर राय के 24 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद राय के रूप मे हुई है. बताया जाता है कि प्रेमचंद ग्रेजुशन का छात्र था. परिजनों ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे किसी ने उसे दौड़ने के लिए घर पर बुलाने आया था और घर से बुलाकर ले गया. घर से निकलते ही उसके सिर मे दो गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

प्रेमचंद प्रतिदिन सुबह लगाता था दौड़ बताया जाता है कि प्रेमचंद भारतीय सेना की परीक्षा की तैयारी करता था और दो बार शारीरिक परीक्षा पास भी कर चुका था. वह प्रतिदिन सुबह दौड़ लगाता था. वहीं, परिजनों ने बताया कि प्रेमचंद जब आज दौड़ के लिए घर से बुलाकर बाहर निकला उसी वक्त गोली की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही हमलोग घर से बाहर निकले तो देखे प्रेमचंद के सिर मे गोली लगी हुई है और उसकी मृत्यु हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमचंद दो भाई मे सबसे छोटा भाई था.

क्या कहती है पुलिस
बछबारा थानाध्यक्ष अमित कांत ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि रानी पंचायत तीन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकरी मिली कि युवक प्रेमचंद राय जो आर्मी की तैयारी करता था. अन्य दिनों की भांति आज सुबह किसी ने उसे घर बुलाने के लिए आया. घर से निकलते ही उसे गोली मारकर फरार हो गया. पुलिस सभी बिंदु पर जांच मे जुट गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े

मिनी गन फैक्ट्री एवं अवैध गांजा की खेप का पुलिस ने किया खुलासा, डकैती में शामिल चार आरोपी भी गिरफ्तार

यूपी की खबरें : प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी- 2024 का उद्घाटन

भगवानपुर हाट की खबरें : भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन में शामिल होगें प्रो डॉ.उमाशंकर साहू

Leave a Reply

error: Content is protected !!