बेगूसराय में बदमाशों ने महिला मुखिया के घर में घुसकर की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं,इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में मुखिया राजकुमारी देवी सहित उनके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए.बिहार के बेगूसराय में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है.
अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं, इसी कड़ी एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में मुखिया राजकुमारी देवी सहित उनके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए.घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया गांव की है.
अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.भगवानपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी अपने घर पर थे.
तभी एक की संख्या में अपराधी आया और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगा.गोलीबारी की घटना को देखते ही मुखिया राजकुमारी देवी एवं उनके घर के लोग किसी तरह घर में ही छुपाकर जान बचाई. वही गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब आना शुरू हुआ तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद लोग भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है.
यह भी पढ़े
नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
2025@ नव वर्ष के जश्न को लेकर विशेष प्रबन्ध
गया पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का किया खुलासा, 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार के कटिहार में गोली मारकर युवक की हत्या
रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने की गोलीबारी
मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर