बेलागंज विधानसभा में चौतीस साल से लगातार बिहार सरकार द्वारा दी जा रही विकास राशि का हो रहा है बंदरबांट – श्रवण कुमार

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पिछले चौतीस साल से बिहार सरकार के द्वारा बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के विकास के दिए जाने वाले राशि और योजनाओं का स्थानीय प्रतिनिधि के द्वारा मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया गए। आज उसी का नतीजा है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। जनता एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष मे गोलबंद हो चुकी है। इसका आभास क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव कस्बों मे बह रही परिवर्तन की बयार से पता चल रहा है।

उक्त बाते बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेलागंज के विभिन्न गावों का चुनावी दौरा करने के बाद पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। मंत्री ने कहा कि बिहार पिछले 18 सालों मे काफी विकास किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में और केंद्र सरकार के सकारात्मक सहयोग से मूलभूत सुविधाओं के अलावा उद्योग पर्यटन कानून व्यवस्था मे काफी सुधार हुआ है। बेलागंज को इसका फायदा जितना मिलाना चाहिए वह अब तक नहीं मिल सका है।

इसका मुख्य कारण के क्षेत्रीय विधायक के द्वारा विकास के प्रति शिथिलता है। जिसका जवाब जनता 13 नवंबर को ईवीएम के बटन के दबाकर 30 सालों का ज़ंग छुड़ा देगी। जनता एनडीए प्रत्याशी को जिताकर विकास की नई अध्याय शुरू करेगी। वही मंत्री ने पत्रकारों के द्वारा किए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि लोहिया स्वास्थ्यकर्मियों को 15वीं वित्त से लंबित मानदेय का भुगतान का आदेश पंचायत के मुखिया को दिया गया है।

इस दौरान मुख्यालय प्रभारी चन्दन कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, मगध प्रमंडल प्रभारी अरूण कुशवाहा, जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, अवध बिहारी पटेल, जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार, नगर प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत पटेल, कमलेश त्रिपाठी, रामविजय सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, संतोष कुमार, धर्मपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!