Breaking

बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.

बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए BJP ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 148 नाम हैं। लिस्ट में 8 मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं। इससे पहले आई दो लिस्ट में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया था। इससे माना जा रहा था कि हिंदू वोटों का धुव्रीकरण करने के लिए पार्टी किसी मुस्लिम को टिकट नहीं देगी।

लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार भी विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय कृष्णा नगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगे। उनके बेटे शुभ्रांग्शु रॉय को भी टिकट दिया गया है। BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा को पार्टी ने हाबरा से प्रत्याशी बनाया है।

बंगाल की गहमागहमी के बीच BJP के लिए एक अच्छी खबर दिल्ली से आई। रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर पूरे देश में मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल गुरुवार को पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी बंगाल में उनसे प्रचार करा सकती है। अरुण के साथ रामायण सीरियल में सीता बनने वालीं दीपिका चिखलिया भी BJP में हैं।

बंगाल में अब तक 5 सांसदों को विधायकी का टिकट
BJP ने अब तक एक केंद्रीय मंत्री सहित 5 मौजूदा सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। इस बार भी नामचीन हस्तियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। हरिनघटा सीट से फोक आर्टिस्ट आशिम सरकार और पूरबस्थली उत्तर से साइंटिस्ट गोबर्धन दास को टिकट मिला है। मशहूर अभिनेत्री पोरनो मैत्र को बारानगर से प्रत्याशी बनाया गया है।

इन मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट
गोलपोखर से गुलाम सरवार, चोपड़ा से मोहम्मद शाहीन अक्तर, हरिशचंद्रपुर से मोहम्मद मतीउर रहमान, भागवांगोला से महबूब आलम, सुजापुर से एडवोकेट एस के जियाउद्दीन, डोमकल से रूबिया खातून, सागरदिघी से माफुजा खातून, रानीनगर से मासूहारा खातून को टिकट मिला है।

पहली लिस्ट में 57 कैंडिडेट
BJP ने पहली लिस्ट में 57 नामों का ऐलान किया था। इसमें सबसे बड़ा नाम शुभेंदु अधिकारी का था। उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव मैदान में उतारा गया है। 57 नामों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार शामिल नहीं था। लिस्ट आने से एक दिन पहले पार्टी ज्वॉइन करने वाले तन्मय घोष को विष्णुपुर से उम्मीदवार बनाया गया था। इस लिस्ट में 12 SC, 7 ST उम्मीदवारों के नाम भी थे।

दूसरी लिस्ट में 63 नाम
पार्टी ने 14 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित 63 नाम थे। आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट मिला। अभिनेत्री और हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा से, राज्यसभा सांसद स्वप्नदास गुप्ता को तारकेश्वर और कूच बिहार से सांसद निशिथ प्रमाणिक को डिंहाटा से उम्मीदवार बनाया गया। प्रमाणिक डिंहाटा के ही रहने वाले हैं। इसके साथ ही भाजपा ने अर्थशास्त्री और पूर्व चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अशोक लाहिड़ी को अलीपुरद्वार से प्रत्याशी बनाया है।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!