भगवानपुर हाट में 46 प्रतिशत कार्डधारी नवम्बर माह के राशन मिलने से बंचित
80 प्रतिशत अनाज का हुआ है गोदाम से उठाव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में नवम्बर माह के राशन वितरण की रफ्तार धीमी होने से 46 प्रतिशत कार्डधारी अभी भी राशन मिलने से बंचित है।जबकि दिसंबर का दूसरा सप्ताह समाप्त होने वाला है। ज्ञात हो कि पूरे प्रखंड में 31641 कार्डधारी उपभोक्ता में से 16928 उपभोक्ता को राशन मिला है।सरकार के वेवसाइट ईपौष से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में मात्र 54 प्रतिशत उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण हुआ है।
सरकार के द्वारा सस्ते दर पर गेहू व चावल मिलता है।जिससे इन परिवारों का भोजन का काम चलता है।जिसमे कार्डधारी परिवार को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज 13 रुपये के दर से मिलता है तथा केंद्र सरकार ने कोरोनकाल होने के कारण गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो अनाज निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
जिससे कोरोनाकाल में मजदूर तबका को सहायत मिल सके लेकिन विभाग के लापरवाही से लगातार पांच महीने से मई माह से ही विलंब से अनाज वितरण हो रहा है। क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली की 112 दुकान है।जिससे लोगों को सस्ते दर से राशन मिलता है लेकिन समय से राशन का उठाव व वितरण नहीं होने से उपभोक्ता परेशान है।
उपभोक्ता नौसाद अली ने बताया कि सरकार को सस्ते दर के राशन को समय से वितरण कराने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए जिससे गरीबों प्रति माह राशन मिले।मुकेश चौधरी ने बताया कि समय से राशन नहीं मिलने से बाजार से महंगे दर पर राशन खरीद कर परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है।सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि बाजार से राशन नहीं खरीदना पड़े।
सहायक गोदाम प्रबंधक नवीन प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार के फूड कैलेंडर के अनुसार उठाव हो रहा है।जिसमे 80 प्रतिशत उठाव हो चुका है।
यह भी पढ़े
बीजेपी नेता के नेतृत्व में सीडीएस बिपिन रावत को दी गयी श्रद्धांजलि
Raghunathpur:किसान आंदोलन की सफलता पर किसानों ने निकाला विजय जुलूस
लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के ठिकानों पर छापेमारी, पटना आवास से डेढ़ करौड़ कैश बरामद
Raghunathpur:हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुवे जवानों को दी गई श्रद्धांजलि