भगवानपुर में पुलिस ने घर के आंगन से 195 पीस बीयर किया बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदा गांव में गुरुवार के शाम में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु महिला एस आई के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल ने छापेमारी कर 500 एम एल का 195 पीस बीयर बरामद किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसआइ रजनी कुमारी के नेतृत्व में एसआई आफताब आलम व शशिभूषण कुमार ने गांव के सोनू साह के घर पर छापेमारी कर बीयर बरामद किया।उन्होंने ने बताया कि धंधेबाज अपने घर के आंगन में बिक्री करने के लिए छुपाकर रखा था।
वही पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज घर छोड़ कर फरार हो गया था।थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार धंधेबाज के खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया जप्त बियर लगभग 97 लीटर से अधिक है । जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया के करीब होगा । प्रशिक्षु महिला एस आई द्वारा की गई पुलिसिया करवाई से उस क्षेत्र के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार धंधेबाज बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पुलिस आपूर्ति कर्ता की तलाश में है । बताया जाता है धंधेबाज सोनू साह का घर बसंतपुर में है । वह अपने नानी के घर महमदा में रहकर शराब का धंधा करता है ।
यह भी पढ़े
चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ का खतरा,मौसम का ताजा अपडेट.
पंजाब सीएम चन्नी ने की पीएम माेदी से मुलाकात, किसानों से वार्ता का किया अनुरोध.