भोजपुर  में फर्जी प्रमाण-पत्र दिखाकर नौकरी करने वाले पर बड़ी कार्रवाई

भोजपुर  में फर्जी प्रमाण-पत्र दिखाकर नौकरी करने वाले पर बड़ी कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भोजपुर के 41 शिक्षक होंगे गिरफ्तार और तेरह की जाएगी नौकरी, आदेश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पुलिस निरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना ने भोजपुर जिले के 41 शिक्षकों को गिरफ्तार करने और इनमें 13 शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। साथ ही आरोपी शिक्षकों का वेतन रोकने और भुगतान किये गये वेतन की वसूली करने का भी आदेश दिया है। निगरानी ने यह कार्रवाई फर्जी प्रमाण-पत्र दिखाकर नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ किया है। इस बीच निगरानी की तरफ से आदेश जारी होने की भनक मिलने के बाद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई शिक्षक अंडरग्राउंड हो गए हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने निगरानी के पत्र के आलोक में 13 शिक्षकों को बर्खास्त करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इनमें बिहिया प्रखंड से पांच, शाहपुर प्रखंड से चार, उदवंतनगर प्रखंड से दो और संदेश प्रखंड से एक शिक्षक को बर्खास्त करने का आदेश जारी हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले के 41 शिक्षकों को निगरानी ने गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इसके लिए भी शाम तक पत्र जारी कर दिया जाएगा।

गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर शिक्षकों की सेवा समाप्त कर कार्यालय को सूचित करने का पत्र जारी किया है। विगत कुछ दिन पहले निगरानी विभाग ने जिलावार फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर नौकरी लेने वाले 2156 शिक्षकों की सूची जारी किया था। इसमें भोजपुर जिले से शिक्षकों के खिलाफ 30 केस दर्ज होने का आकड़ा बताया गया था। इन शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2006 से 2015 के बीच हुआ है।

इन शिक्षकों की गिरफ्तारी का आदेश

शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, विद्या रानी, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रीता कुमारी, उमेश राय, कुमारी सुनीता, शत्रुघ्न कुमार, विश्वम्भर यादव, सबिता कुमारी, अरूण कुमार सिंह, मंंटू कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, हफीज मोहम्मद फहीमुद्दीन, अंजू राय, आशुतोष कुमार, इंद्र कुमार, नीलकंठ नारायण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, राजबिहारी यादव, अनिता देवी, बिंदु कुमारी, संध्या कुमारी, मानती देवी, विमला देवी, पूनम देवी, रीता कुमारी, अक्षय कुमार यादव, बिपिन बिहारी मिश्र, संगीता कुमारी, अखिलेश कुमार, संजय कुमार उपाध्याय, पंकज कुमार राम, किरण कुमारी, प्रदीप कुमार दुबे, धनन्जय कुमार, सुदामा सिंह, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, दिनेश चौबे और विनय कुमार सिंह।

इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने व गिरफ्तारी का आदेश

न्यू प्राथमिक विद्यालय सरैंया की शिक्षक सविता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर (उदवंतनगर) के शिक्षक संतोष कुमार केशरी, प्राथमिक विद्यालय गड़हा (उदवंतनगर) के शिक्षक विनय कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा, (बिहिया) के शिक्षक अखिलेश कुमार प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाही (बिहिया) के शिक्षक संजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वीरपुर (बिहिया) की शिक्षक किरण कुमारी, प्राथमिक विद्यालय साहोडीह (बिहिया) के शिक्षक प्रदीप कुमार दुबे, मध्य विद्यालय पीपरा जगदीशपुर के शिक्षक मुकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियर (बिहिया) के शिक्षक पंकज कुमार राम, प्राथमिक विद्यालय विमवां (जगदीशपुर पूर्वी) के शिक्षक धनन्जय कुमार, मध्य विद्यालय दुलौर उतरवारी जंगलमहल (जगदीशपुर) के शिक्षक सुदामा सिंह, उत्मक्रमित मध्य विद्यालय हरनहीं (जगदीशपुर पूर्वी) की शिक्षक संगीता कुमारी और प्राथमिक विद्यालय संदेश पूर्वी टोला के शिक्षक दिनेश चौबे को बर्खास्त कर गिरफ्तारी करने का निर्देश निगरानी ने दिया है।

यह भी पढ़े

झारखण्ड के मुख्य अभियंता के मैरवा के लेभरी स्थित मकान में ईडी ने की छापेमारी

भाषा ने भूगोल व इतिहास को बदल दिया- प्रो. प्रमोद कुमार सिंह।

पुलिस पदाधिकारी पहुंचे स्कूल, स्कूली बच्चों के बीच किया विचारों का साझा

रघुनाथपुर : बहु के मौत के मामले में अभियुक्त बनाए जाने की बात सुनकर सास ने तोड़ा दम

Leave a Reply

error: Content is protected !!