भोजपुर जिले में हो सुबह से ही पूरे रही है बारिस, आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर/आरा (बिहार)
पूरे भोजपुर जिले में शनिवार सुबह से ही मानसून की लगातार वर्षा हो रही है। इस वर्षा से सड़कें जलमग्न हो गई है खेतों में पानी भर गए हैं एवं खेती बारी करने वाले किसानों सहित मजदूर एवं सभी प्रकार के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि विज्ञान केंद्र आरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री पी के द्विवेदी का कहना है कि लगातार हो रही इस बारिश में अब किसानों को फायदा कम नुकसान ज्यादा है। उनका कहना है कि धान के बिचड़े जो किसान डाले हुए थे वह अत्यधिक वर्षा के कारण सड़ने गलने की स्थिति में आ गया है । पहले से डाले हुए बीचरों में पानी भर गया है और अब वह सड़ने और गलने की स्थिति में आ गया है। खेतों में लगी हुई सब्जियां गल रही है । आगे उन्होंने कहा कि अब जबकि 21 तारीख से आद्रा नक्षत्र की शुरुआत हो रही है तो निकट आठ 10 दिनों तक अभी बारिश से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं जताई जा सकती है । मानसून समय से पहले आ गया है ऐसे में मॉनसून जब भी समय से पहले आता है और लगातार वर्षा होती है तो आगे चलकर जब धान के खेती के लिए पानी की जरूरत होती है ,उस समय वर्षा नहीं होती है और पानी की दिक्कत हो जाती है। जब भी अपने जिले में मॉनसून पहले आता है तो निश्चित तौर पर आगे सूखा पड़ने की संभावना बनी रहती है। क्योंकि वर्षा का पृथ्वी पर गिरने का एक निश्चित पैमाना होता है चाहे वह पहले खर्च हो चाहे बाद में ऐसे में जब बारिश पहले हो रही है तो कृषि वैज्ञानिक ने उम्मीद जताई कि हो सकता है कि बाद खेती के लिए पानी की कमी हो जाए ।
इस समय हो रही वर्षा से एक लाभ यह है की भूमिगत जल का स्तर लगातार जिले में सुधार की ओर बढ़ रहा है। किसानों से बारिश की यथा स्थिति को देखते हुए बिचड़े डालने की सलाह दी जाती है। इधर देखा जा रहा है कि लगातार हो रही वर्षा से पशु पक्षियों सहित जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुक-रुक कर कभी-कभी तेज हवा भी चल रही है। अभी एक-दो दिनों तक इस तरह के मौसम से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़े
दो पक्षो में हुई मारपीट में दोनों तरफ से चेन छिनने की प्राथमिकी दर्ज
शादी की नीयत से लडकी का अपहरण करने के मामले में तीन नामजद
हिमांशु कुमार राय को बनाया गया जहानाबाद का डीएम
थम गया है गंडक का पानी , लेकिन बारिश ने बढ़ायी परेशानी
रघुनाथपुर में अनलॉक के बाद लापरवाही जारी, संक्रमण का ग्राफ गिरा तो चेहरे से खिसकने लगे मास्क