भोजपुर में चकबंदी कार्यालय के लिपिक को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर के उदवंतनगर में चकबंदी कार्यालय के क्लर्क अजीत कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। ब्यूरो ने क्लर्क अजीत कुमार को दो हजार पाँच सौ रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वह जमीन बिक्री की अनुमति देने के लिए रिश्वत मांग रहा था।
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नारदमुनी गांव के जय कुमार सिंह ने निगरानी ब्यूरो को शिकायात की थी कि चकबंदी कार्यालय के लिपिक अजीत कुमार जमीन बिक्री की अनुमति देने के लिए रिश्वत मांग रहा है। इस पार निगरानी ब्यूरो ने क्लर्क अजीत कुमार को 2500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ने के लिए निगरानी ब्यूरो ने पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार जायसवाल, अरूणोदय पांडेय के नेतृत्व में एक धावादल बनाया। यह दल ने अजीत कुमार को पकड़ने के लिए उदवंतनगर कार्यालय पहुंचा। यहां क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। अब रिश्वतखोर क्लर्क से पूछताछ के बाद निगरानी न्यायालय पटना में पेश किया जाएगा।
अगर आपसे भी कोई रिश्वत की मांग करता है तो आप निगरानी विभाग के नंबर 0612-2215344,2232630,
0612- 2232704(फैक्स)
मोबाईल नंबर7765953262
email –
svccvd@nic.in
आर्थिक अपराध इकाई eoups-pat-bih@nic.in
कार्यालय पता
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार -06 सर्कुलर रोड पटना 800001,
कार्यालय पता
निगरानी विभाग ,सूचना भवन,चौथी मंजिल, बेली रोड पटना 800015 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
रुपपोइयां में मंत्री ने अग्नि पीड़ितों का जाना हाल
रुपपोइयां में अग्नि पीड़ित परिजनों को विधायक ने बर्तन, कपड़ा व आर्थिक सहयोग दिया
हाई वोल्टेज तार की चिंगारी से पेड़ में लगी आग लोगो मे मची अफरातफरी
अमनौर कल्याण पंचायत के खोरीपाकर गोविंद गाँव मे CSC के माध्यम से ग्राम सभा का हुआ आयोजन