बिहार में 1140 लोगों की चार वर्षों में डूबने से मौत हुई है,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के 18 जिलों में डूबने से मौत की अधिकतर घटनाएं होती है. पिछले चार वर्षों में इन जिलों में 1140 लोगों की जान डूब जाने से चली गयी है. इस बात का खुलासा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 18 जिले में ही बीते चार वर्षों में 1140 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें युवा, किशोर और बच्चों की संख्या अधिक है. उम्रदराज लोगों की मौत डूबने से कम हुई है.
18 जिलों को लेकर मंथन
दूसरी ओर ऐसी रिपोर्ट आने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने विशेष कार्ययोजना बनायी है. आगामी छह मई को प्राधिकरण 18 जिलों के साथ डूबने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए मंथन करेगा. इस संबंध में संबंधित जिलों को पत्र भेज दिया गया है.
सबसे अधिक मौत पूर्वी चंपारण में
रिपोर्ट के अनुसार 2018 से 2021 के बीच पूर्वी चम्पारण में सबसे अधिक 272 लोगों की मौत हुई है. इसमें बंजरिया प्रखंड में 32, हरसिद्धि में 31, तेतरिया में 30, चकिया में 23, चिरैया में 21, मोतिहारी में 19, संग्रामपुर में 19, सुगौली व मधुबनी में 17-17, केशरिया, मेहसी व पहाड़पुर में 16-16 तो छौड़ादानो प्रखंड में 15 लोगों की मौत डूबने से हो गयी.
अकेले चौथम प्रखंड में 18 लोगों की मौत
वहीं सारण के छपरा व गरखा में 18-18, मढौरा में 17, मांझी, परसा, अमनौर, सोनपुर व पानपुर में 15-15 लोगों की मौत हो गयी. जहानाबाद के सदर प्रखंड में 29, मखमुमपुर में 29, काको में 25, रतनी फरीदपुर में 17, हुलासगंज में 15 लोगों की मौत डूबने से हो गयी. इसी तरह खगड़िया के अलौली में 35, बेलदौर में 27, सदर में 26 तो चौथम प्रखंड में 18 लोगों की मौत हुई.
पटना में 95 लोगों की मौत हुई
वहीं पटना जिले के सदर प्रखंड में 24, मोकामा में 20, मनेर में 20, मसौढ़ी में 16 तो पंडारक में 15 लोगों की मौत डूबने से हो गयी. इसी तरह अरवल के सदर में 20, करपी में 16, कुरथा में 15, मुंगेर के सदर में 25, समस्तीपुर के उजियारपुर में 21, रोहतास के डिहरी में 21, शिवहर के तरियानी में 18, बेगूसराय के मटिहानी में 17, मधेपुरा के चौसा प्रखंड में 17 लोगों की मौत डूबने से हो गयी.
किशनगंज के सात प्रखंड में 25 लोगों की मौत
वहीं लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 16, कटिहार के मनिहारी में 16, भागलपुर के सुल्तानगंज में 15, नालंदा के सिलाव प्रखंड में 15 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं गया के 24 प्रखंड में 167 तो किशनगंज के सात प्रखंड में 25 लोगों की मौत हो गयी.
इन जिलों में अधिक हो रही है डूबने से मौतें
पूर्वी चम्पारण, सारण, जहानाबाद, खगड़िया, पटना, अरवल, मुंगेर, समस्तीपुर, रोहतास, शिवहर, बेगूसराय, मधेपुरा, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, नालंदा, गया व किशनगंज.
वर्ष डूबने से मौत
- 2018 – 66
- 2019 – 242
- 2020 – 415
- 2021 – 417
- यह भी पढ़े….
- सीवान के मैरवा में विवाहिता की गला दबाकर की हत्या, लाश को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर आरोपी ससुराल वाले फरार
- अश्लीलता की पढ़ाई! गुरुजी ने बजाया भोजपुरी गाना.
- होटलों में छापेमारी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां.
- ‘मैं रामचंद्र हूं, किसी का हनुमान नहीं..’केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह.