बिहार में कोरोना के चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग, पिछले 24 घंटे में मिले 111 नए केस.

बिहार में कोरोना के चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग, पिछले 24 घंटे में मिले 111 नए केस.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग जिलों में कोविड-19 के 111 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 623 हो गई है। इसी बीच पटना के सरिस्टाबाद के एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

परिवार के सभी संक्रमित सदस्यों को सरिस्टाबाद के बुद्धिजीवी नगर के 70 फीट रोड में होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 300 पर पहुंच गई है।

बिहार के ही अन्य जिलों बेगूसराय में 9, भागलपुर में 7, भोजपुर में 6, गोपालगंज और किशनगंज में तीन, रोहतास में चार नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। पटना के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच के दो चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दोनों डॉक्टरों के संपर्क में आए कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर बुधवार को गुरारू पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरारू बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई। हाथ में तख्तियां उठाए और टीबी हारेगा, देश जीतेगा के नारे के साथ पीएचसी से गुरारू बाजार में रैली निकाली गई। आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को टीबी रोग से बचाव एंव 2025तक टीबी रोग से भारत को पुरी तरह मुक्त बनाने का संकल्प को लोगों को बताया। रैली में दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल हुई।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!