बिहार में महिला मुखिया ने पति को छोड़ प्रेमी से रचा लिया शादी , उग्र हुए ग्रामीण, पति ने कहा- चुनाव जीतकर छोड़ दिया
मुखिया सुनीता देवी की 11 सालों में यह तीसरी शादी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा जिला के बिहारीगंज प्रखंड की शेखपुरा पंचायत की मुखिया सुनिता देवी ने 30 अगस्त को उदाकिशुनगंज शिवमंदिर में नवीन मेहता से शादी कर ली. जानकारी के अनुसार शेखपुरा मुखिया सुनीता देवी की शादी संजय साह से कोर्ट मैरिज हुआ था. जिसके बाद इनके दो पुत्र हुए. संजय साह के साथ रहकर सुनीता देवी ने मुखिया का चुनाव जीता. इस शादी से नाराज मुखिया के पति संजय साह ने कहा कि मैंने उसे मुखिया बनाया और वो छोड़कर चली गई. मेरे दो बेटे हैं उन्हें कौन देखेगा. अब मैं भी सुनीता के साथ नहीं रह सकता.
पति को छोड़ नवीन मेहता से रचाई शादी
मुखिया सुनीता देवी का पांच महीने से नवीन मेहता से ताल मेल बढ़ गया, लेकिन दो साल से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. बताया जा रहा है कि मुखिया सुनीता देवी की 11 सालों में यह तीसरी शादी है. मुखिया की यह शादी आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस शादी का विरोध कर रहे ग्रामीण,
थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाया वहीं परिजन एवं आमलोग उग्र होकर नवीन मेहता के घर को घेर लिए. ग्रामीण भी इस शादी का विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोगों को ऐसी मुखिया नहीं चाहिए. इसे पद से हटा देनी चाहिए.सूचना मिलने पर अंचलाधिकारियों अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष आमित रंजन लोगों को समझा-बुझाकर किसी ढंग से नवीन मेहता को उनके घर से थाना लाया गया. मुखिया सुनीता देवी अभी नवीन मेहता के घर पर है. थानाध्यक्ष, सीओ के पहल के बाद नवीन को थाना लाया गया. पहले पति के साथ छोड़ने का लोग विरोध कर रहा था.
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी अपराधी विपिन दास गिरफ्तार:गिरोह के 9 सदस्यों में से 6 हिरासत में
50 हजार का इनामी अपराधी विपिन दास गिरफ्तार:गिरोह के 9 सदस्यों में से 6 हिरासत में
बिहार का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से गिरफ्तार, वायरल वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने बर्तन कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक
बैंक लुट कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को दिलाई जाएगी सजा
लोक-संस्कृति का पर्व चकचंदा हो गया विलुप्त, स्मृतियां रह गयीं शेष
गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से हुईं मौत
बिजनौर के युवक ने बनाई लकड़ी की बुलेट मोटर साइकिल
उज्जैन में फुटपाथ पर दुष्कर्म, घटना का वीडियो बनाने वाला युवक नागदा से गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने लिया पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से IAS से हटाया
पटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवा
स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन द्वारा मनाया गया गुरु शिक्षा सम्मान समारोह 2024
अरुण शर्मा और डॉ• सुनील सिंह एक साथ कैट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवायेंगे
गणपति बप्पा मोरया : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में श्रद्धा भक्ति से हो रही गणेश भगवान की पूजा