बिहार में सेना के रिटायर्ड जवान ने चलती ट्रेन से कूद कर मोबाइल बैग छीनकर भाग रहे लुटेरे को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में आनंद विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रांति चलती ट्रेन से सामान छीन कर भाग रहे दो लुटेरों को रिटायर्ड आर्मी अफसर ने दबोच लिया। वो भी चलती ट्रेन से कूद कर। ये सबकुछ तब हुआ जब आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से बदमाश रिटायर्ड सूबेदार का मोबाइल और बैग छीनकर भाग रहे थे। लेकिन इसी बीच सेना के रिटायर्ड अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए ट्रेन से छलांग लगा दी। इसके बाद भाग रहे दोनों अपराधियों को अकेले दबोच लिया। दो अपराधियों के पास से वो सामान वापस लेने में कामयाब हो गए। हालांकि बाकी अपराधी मोबाइल लेकर फरार हो गए। लेकिन इसी बीच पकड़े गए दोनों बदमाशों ने कुछ और साथियों को बुला लिया और सेना के रिटायर अफसर से मारपीट करने लगे।
सेना के रिटायर अफसर की जांबाजी
ये सबकुछ अभी चल ही रहा था कि नजदीक की बागेश्वरी गुमटी पर शोर शराबा सुन आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके हमले में घायल रिटायर्ड अधिकारी अशोक कुमार सिंह का इलाज करवाया गया। वहीं मौके पर पुलिस को आते देख बाकी सभी सिर पर पैर रख भाग खड़े हुए। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है। इसके लिए जीआरपीएफ थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी और आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सीआईबी इंस्पेक्टर हरेकृष्ण ठाकुर की जॉइंट टीम काम में लग गई।
जानिए इस पूरे कांड के बारे में
शुक्रवार की देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 7 से आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पास कर रही थी। कोच के दरवाजे खुले रहने का मौका पाकर तीन अपराधी ट्रेन में सवार हो गए। उसी कोच में सेना के रिटायर्ड सूबेदार अधिकारी के कब्जे से मोबाइल और बैग लेकर वो भाग निकले। लेकिन आर्मी के रिटायर अफसर की जांबाजी के आगे उनकी एक न चली। गिरफ्तार अपराधियों में आकाश कुमार उर्फ नाटू, शिव कुमार उर्फ शिवा डोम शामिल हैं।
ये गया शहर के अंदर बैरागी के रहने वाले हैं। इस वारदात में कुल 5 अपराधी शामिल थे। सभी की पहचान कर ली गई है। घायल रिटायर आर्मी अफसर अशोक कुमार सिंह पटना जिले में पालीगंज के रहने वाले हैं। वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गोमो के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे, उन्हें धनबाद जाना था। इलाज कराने के बाद वो धनबाद के लिए रवाना कर दिए गए।
यह भी पढ़े
SDO ने रात में नवादा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, 2 प्राइवेट एंबुलेंस की जब्त
नालंदा में 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, राहत –बचाव में जुटा प्रशासन
अमेरिका की तर्ज पर भारतीय सेना के लिए बनी नई यूनिफार्म
प्रवेश उत्सव को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
ऑटो पलटने से भाजपा नेता की मां की मौत, परिजनों में छाया मातम
डुमरसन में दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल