बिहार में 50 हजार का इनामी चंद्रशेखर व उसका साथी मुठभेड़ में ढेर, 4 बदमाश गिरफ्तार.
अवैध आरा मिल में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के भागलपुर जिले के रानी दियारा में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी चंद्रशेखर कपरी और उसका एक साथी मारा गया। इस दौरान भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए। मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी ओर एसटीएफ की विशेष टीम ने खगड़िया के थाना अलौली, साकिन इचारूआ मोरकाही निवासी स्व. गुनेश्वर सिंह के पुत्र कुख्यात रामबिलास सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रामबिलास को बचौता थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान गिरफ्त में लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया। इनमें एक देशी कट्टा, चार जिंदा गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया। एसटीएफ सूत्रों के अनुसा कुख्यात रामबिलास के विरुद्ध रंगदारी, हत्या एवं लूट के करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। रामबिलास अमौसी नरसंहार का आरोपी रह चुका है।
भागलपुर जिले के बिहपुर थाना अंतर्गत बभनगामा में पुलिस और वन प्रमंडल पदाधिकारी ने अवैध रूप से संचालित आरा मिल में छापामारी की। इसमें रमणी चौधरी की आरा मिल को सील किया गया। इस मिल को वार्ड चार के अधिकलाल सिंह और अमरपुर निवासी रमणी चौधरी चलाते हैं। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचे थे।
अधिकारी जब आरा मिल को सील करके वापस जा रहे थे तब ग्रामीणों ने उनपर पत्थर मारने शुरू कर दिए। लोगों ने आरोप लगाया कि जेसीबी से टूटे मलबे से आरा मिल के खपरैल शेड के नीचे एक वृद्ध दब गया है। पथराव होता देख इंस्पेक्टर ने लोगों को समझाने की कोशिश की। वहीं हमले में हवलदार, पुलिस निरीक्षक और जेसीबी चालक को हल्की चोट लगी है। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसडीपीओ ने ग्रामीणों से की बात
एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों ने बभनगामा के सरपंच श्रवण गुप्ता समेत ग्रामीण बुद्धिजीवियों से बातचीत की। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में कार्रवाई को पूरा किया। वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। घटना के दौरान विभिन्न मोबाइल से बने वीडियो और फोटो के जरिए लोगों की शिनाख्त की जा रही है।