बिहार में आजादी के 73 साल बाद भी केंद्रीय मंत्री के इलाके में रोड नहीं, दूल्हे को कंधे पर बैठाकर निकाली गयी बारात

बिहार में आजादी के 73 साल बाद भी केंद्रीय मंत्री के इलाके में रोड नहीं, दूल्हे को कंधे पर बैठाकर निकाली गयी बारात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार के बक्सर से बारात का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल (Bihar Viral Vidoe) हो रहा है. आम तौर पर दूल्हे ब्याह करने गाड़ी या फिर घोड़ी पर सवार होकर जाते हैं लेकिन इस शादी में दूल्हा न तो घोड़ी पर सवार हुआ और न ही किसी कार या गाड़ी पर. दूल्हे को एक व्यक्ति अपने कंधे पर बिठाकर बारात के लिए घर से निकला. पूरा मामला केंद्रीय मंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के इलाके का है.

बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड के नाप पंचायत के पुरैना गांव के इस वीडियो में दूल्हे ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि आजादी के 73 साल बाद भी इस गांव में पक्की सड़क नहीं बन सकी है, नतीजन बारिश होने पर कोई भी इंसान गाड़ी से चाहकर भी नहीं कहीं आ जा नहीं सकता. दूल्हा सीडू ने बताया कि मैंने अपने जन्म से इस गांव में सड़क नहीं देखी है. यही कारण है कि बारिश के बाद कीचड़ और मिट्टी के कारण मुझे ब्याह करने भी किसी के कंधे पर सवार होकर जाना पड़ रहा है.

बिहार के बक्सर में कंधे पर बैठकर बारात के लिए निकला दूल्हा

इस वीडियो में दूल्हा के अलावा घर के लोग और महिलाएं भी कीचड़ वाले रास्ते से ही किसी तरह जाते हुए दिख रहे हैं. गांव के लोग कहते हैं कि पुरैना के लिए पक्की सड़क आज भी सपने जैसा है. बारात लेकर निकले दूल्हे राजा ने बताया कि बारिश से हर बार की तरह इस बार भी गांव की दुर्दशा हो गई है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.

 

यह भी पढ़े

प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश

मशरक के प्रवीण भास्कर ने बीपीएससी में 1403 रैंक हासिल कर बना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,घर में खुशी का माहौल

सीवान :  भगवानपुरहाट की दो बेटियां बीपीएससी में मारी बाजी, बनी रेवेन्यू ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्‍व अधिकारी

गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन 

सीवान मैरवा की बेटी सलोनी सौम्या ने प्रथम प्रयास में बीपीएससी में 78  स्थान प्राप्त कर सेलटैक्स कमिश्नर बनी 

दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई  इंसपेक्टर

Leave a Reply

error: Content is protected !!