बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बीयर पीते हुए लाइव आकर पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती
तीन बड़े बाजारों से रंगदारी लेने और एक नेता व थानाध्यक्ष को गाली देने सहित सभी मर्यादाओं को लांघ गए
एक बाजार से करीब दर्जनों व्यपारियो से ले चुके है रंगदारी,आना कानी करने वालो पर गोली चलाने से चूकते नही है
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
बिहार में अपराधी पुलिस प्रशासन के नाम से बेखौफ है तभी तो हाथो में बीयर का बोतल लेकर बीयर पीते हुए इंस्ट्राग्राम पर लाइव आकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है।
सीवान जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के कचनार गांव निवासी संजीत महतो के दिन प्रतिदिन बढ़ते आतंक से आम जनता सहमी हुई है.संजीत महतो लाइव आकर जिले के तीन बड़े बाजारों चैनपुर, टारी और रघुनाथपुर से रंगदारी वसूलने,थानाध्यक्ष तनवीर आलम को खुलेआम गाली देने और एक कोई मांझी नाम के नेता को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है ।
जिले के बड़े बाजारों की सूची में आने वाले टारी बाजार के दर्जनों व्यवसाईयो से संजीत द्वारा रंगदारी लिए जाने की बात सामने आ रही है.जिसने नही दिया या देने में आना कानी की तो गोली चलाकर दहशत फैलाकर अपना आतंक फैला रहे है। बताते चले कि वीडियो में गुजरात में होने की बात कह रहे हैं अब देखना है कि सीवान पुलिस इन अपराधियों पर कैसे नकेल कसती है।
यह भी पढ़े
एसडीओ ने प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों सहित सारण तटबंध का किया निरीक्षण
मढौरा एसडीएम ने प्रखण्ड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण
मस्तीचक आई हॉस्पिटल के द्वारा शिविर लगा एक सौ से अधिक रोगियों का हुआ आंख जांच
दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया नि: शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला
गया में चार खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, घर पर चढ़कर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग