बिहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है. दरअसल, पटना सिटी में बदमाशों ने एक व्यापारी से तीन लाख रुपये छिनकर फरार हो गए. घटना बायपास थाना क्षेत्र की है. वारादात के बाद पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दो लाख रुपये सड़क पर गिरे
घटना के बारे में पीड़ित जमीन कारोबारी शक्ति सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वे कर्मलीचक स्थित एसबीआई की शाखा में पांच लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सावर बदमाश उनके नजदीक पहुंचे और पैसे छिनकर भागने लगे. जानकारी के अनुसार इस दौरान बीच सड़क पर ही बदमाशों और जमीन कारोबारी के बीच छीना-झपटी होने लगी. जिसमें दो लाख रुपये बैग से सड़क पर ही गिर गया. जबकि बदमाश तीन लाख रुपये लेकर भागने में सफल रहे.
दिन-दहाड़े हुई वारदात से इलाके में खौफ
इधर, दिन दहाड़े हुई लूटपाट की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस कर्मियों पर ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप लगाए है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बायपास थाना पुलिस ने पीड़ित जमीन काराबोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से फूटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.
पटना में हाल के दिनों में हुए आपराधिक घटनाएं
पटना की सड़कों पर विधि-व्यवस्था के नाम पर शहरों में खिलवाड़ हो रहा है. दबंग खुलेआम लोगों की पिटाई कर रहे हैं. पटना में हुए हाल की घटना के बारे में बात करें तो बीते 11 अगस्त 2022 को दीदारगंज स्थित बुद्धा मोटर्स में बदमाशों ने लूटपाट करते हुए एक गार्ड की हत्या कर दी थी. इसके अलावे बीते 4 अगस्त को पटना सिटी में बहसबाजी के बाद अपराधियों ने एक युवक के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जबकि पटना के कंकड़बाग में बदमाशों ने एक फौजी गोलियों से भून दिया था.
अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटे डेढ़ लाख रुपए
बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा सादपुर पथ में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने सादपुर गांव के एक किसान से करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. भागने के दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंग भी करने की बात कही जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान एक खेत में छुपाकर रखी गयी बाइक पुलिस को मिली है. जिसके आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित किसान सादपुर निवासी स्व ब्रह्मदेव महतो के पुत्र परशुराम महतो उर्फ बिहारी महतो ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान की मारपीट
पीड़ित किसान के अनुसार विगत दिन बखरी में तेल बेचकर बाइक से घर वापस जा रहा था. सनहा ढाला पर एनएच- 31 से सादपुर पथ में बीबी जान मोड़ पर जब पहुंचा तो वहां पूर्व से घात लगाये बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक रोककर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने लगे. जब किसान ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्तौल की बट से सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. किसान ने बताया कि अपराधी उसे जान से मार देने की धमकी देकर मेंथा बेचकर घर ले जा रहे एक लाख 68 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
लूटपाट के दौरान सादपुर से सनहा की ओर जा रहे राहगीरों ने जब उस दृश्य को देखा तो वापस सादपुर लौट गये और घटना की जानकारी गांववालों को दी. मौके पर ही दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों तरफ से फंसते देख अपराधी ने बाइक को खेत में छोड़कर पैदल ही फरार हो गये, क्योंकि वह सड़क मार्ग से भागते तो बचना मुश्किल था. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अपराधी की बाइक एक खेत से बरामद कर लिया है.