बिहार में मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रपति जी ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विज्ञान भवन में भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा, जल संरक्षण प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित करने हेतु सर्वश्रेष्ठ जिला पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में, पूर्वी चंपारण, बिहार को प्रथम पुरस्कार, महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक को तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान किया गया”
जिलेभर में जल संरक्षण एवं प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु सम्मानित जिलाधिकारी महोदय को उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह के साथ-साथ सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी…
इस उपलब्धि से सभी जिलेवासी काफी हर्षित है…
मोतिहारी जिले भर में जल संरक्षण एवं प्रबंधन क्षेत्र में लघु जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग , पंचायती राज विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग, कृषि विभाग , ऊर्जा विभाग, नगर एवं विकास विभाग के समेकित प्रयास से बेहतर कार्य किए गए.
नाम से अंदाजा लगाना मुश्किल है क्योंकि इनके नाम में ही तीन तीन नाम समाए हुए हैँ। अपने नाम के अनुरुप बहुमुखी प्रतिभा के धनी शीर्षत कपिल अशोक 2011 बैच के IAS हैं। सामान्य श्रेणी से IAS की परीक्षा पास की और 68 वीं रैंक पाई। महाराष्ट्र के रहनेवाले हैं। सांगली जिले के तालुका मिराज के निवासी हैं।
शीर्षत ने महाराष्ट्र के राहुरी में स्थित देश के सबसे बड़े कृषि इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ (MPKV, RAHURI) से कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक और भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र दिल्ली से M.Sc. की डिग्री ली। अपने उम्दा एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ साथ सारी जिम्मेदारियों का बेहतरी से निर्वहन किया है ।
- यह भी पढ़े…..
- आगलगी में तीन झाेपड़ी के घर जलकर खाक
- आजू 29 मार्च 1857 एगो खास दिन अमर शहीद मंगल पांडे से जुड़ल बा.
- पूर्व मुखिया स्व.संत आत्मा राम कुशवाहा की मनाई गई 16 वीं पुण्यतिथि
- एक इच्छा हजारों इच्छाओं को जन्म देती है ः ममता पाठक