बिहार में 10लाख व 19 लाख नहीं,बल्कि चार लाख पदों पर होगी बहाली,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन हो जाने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर सभी मंत्रियों को विभाग भी बांट दिया गया है. इसके साथ अब सरकार अपने नौकरी देने के वादे को पूरा करने में लग गई है. ऐसा माना जा रहा है की इस वर्ष के अंत तक राज्य में लाखों की संख्या में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी आ सकती है.
गृह विभाग ने मांगा था रिक्तियों का ब्योरा
गृह विभाग ने कुछ दिनों पहले सभी जिलों से नियुक्ति के रिक्तियों से संबंधित ब्योरा मांगा था जिसे जिले के अधिकारियों द्वारा सरकार के पास भेज दिया गया है. अगर रिक्तियों की बात करें तो बिहार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग में है जहां शिक्षकों के डेढ़ लाख से अधिक पद खाली हैं. इन खाली पदों के लिए जल्द ही नियोजन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसके साथ ही बीपीएससी और शिक्षा विभाग ने भी लगभग 40000 प्रधान शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए ब्योरा भेजा है.
पुलिस विभाग में 12000 हजार रिक्तियां
शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस विभाग ने भी 12 हजार रिक्तियों का ब्योरा भेजा है. पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक जेलर के साथ ही 10 हजार सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए ब्योरा भेजा है. वहीं कृषि विभाग ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक और सांख्यिकी समन्वयक के पदों को मिलकर लगभग साढ़े 8 सौ रिक्तियों का ब्योरा भेजा है.
स्वास्थ्य विभाग में 12000 हजार पद
बिहार के राजस्व विभाग में भी अमीन के खाली पदों को भरने के लिए विभाग ने 2000 से ज्यादा नियुक्तियों का ब्योरा भेजा है. वहीं अगर स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो यहां भी बड़ी संख्या में बहाली होनी है इसके लिए विभाग ने लगभग 12000 रिक्तियों को ब्योरा सामान्य प्रसाशन विभाग को भेजा है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग में आयुष चिकित्सक, नर्स, लैब टेक्नीशियन की बहाली होनी है.
साल के अंत तक 3 से 4 लाख सरकारी पदों पर हो सकती है बहाली
सूत्रों की मानें तो शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया सितंबर से शुरू की जा सकती है. जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही जल्द ही स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी सेवा आयोग, बीपीएससी समेत सभी विभागों में वैकेंसी निकाले जाने की भी तैयारी है. इस वर्ष के अंत तक 3 से 4 लाख सरकारी पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य है.
बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी का मुद्दा: दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी सभाओं में सरकार बन जाने पर दस लाख नौकरी देने का वादा किया था. अब नई सरकार के बनने के बाद से बिहार में रोजगार देने का सवाल बार-बार उठ रहा है. पिछले दिनों बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव से बिहार के बेरोजगारों को जल्द रोजगार देने की मांग की थी. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी यह सवाल उठाया था. उसके बाद तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री के बीच जमकर तीखी नोक-झोंक हुई थी.
बीजेपी 19 लाख जॉब पर तेजस्वी का पलटवार: वहीं, तेजस्वी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था, उसका क्या हुआ? डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवने यह भी पूछा कि बिहार में 19 जॉब का क्या हुआ? बीजेपी के लोग लगभग दो साल तक सत्ता में रहे तो 19 लाख में से कितना रोजगार दिया. तेजस्वी यादव ने तंज कसा कि बीजेपी वाले वादा पूरा नहीं करेंगे, यह काम हम लोग ही करेंगे.