बिहार में जेल से बेल पर निकले अपराधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, गृह विभाग ने जिलों को भेजी सूची

बिहार में जेल से बेल पर निकले अपराधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, गृह विभाग ने जिलों को भेजी सूची

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

जेल से बेल पर बाहर निकले सूबे के करीब 135 लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ये किसी न किसी जघन्य अपराध में जेल में सजा काट रहे थे। हाईकोर्ट, जिला अदालत या अदालतों से बेल मिलने पर ये लोग विभिन्न जेलों से निकले है। गृह विभाग को किसी तरह की कोई आशंका है। संभवतः इन्हीं वजह से विभाग ने सभी जिलों के डीएम, एसपी और एसएसपी को पत्र के भेजकर जेल से बाहर आये ऐसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत पर बल दिया है।

जिलों को ऐसे लोगों की सूची भेजी
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग के निदेशक, अभियोजन प्रभुनाथ सिंह ने जिलों को भेजे पत्र के साथ उन लोगों की से भी भेजी है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने के मामले में जेल में बंद थे और अब बेल पर बाहर है। इस सूची में सीतामढ़ी जिला के भी एक व्यक्ति का नाम शामिल है। ऐसे लोगों को प्रशासन और समाज को किस तरह का खतरा उत्पन्न हो सकता है, पत्र में इसका जिक्र नही है। हालांकि यह जरूर कहा गया है कि इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी है। खास बात यह कि सूची में जितने लोगों का नाम है, वे सभी दोषसिद्ध अपराधी है।

सूची में सीतामढ़ी के एक का नाम
गृह विभाग के स्तर से तैयार सूची में सीतामढ़ी जिला के भी एक व्यक्ति का नाम शामिल है। उक्त व्यक्ति का नाम जितेंद्र राय उर्फ कौशल किशोर राय बताया गया है, जो बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कुरथहिया गांव निवासी जीनिस राय के पुत्र है। राय को हत्या के एक मामले में 24 जुलाई 2014 को कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिली थी। इन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली है। ये केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में बंद थे। सूची ने इन लोगों का भी नाम शामिल

इस सूची में शामिल लोग सूबे के विभिन्न जिलों के है। पुलिस को जेल से बाहर निकले जिन लोगों पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है, उनमें वैशाली जिले के अनिल राय, गामा राय, भुवनेश्वर राय, मोहन राय, रामाश्रय सहनी, वीरा राय, सुरेश राय, पश्चिम चंपारण के छोटेलाल राम, रविंद्र साह, रामेश्वर साह, बक्सर के लक्ष्मण शर्मा, पूर्णिया के छठु राम, जलेश्वर सहनी, दरभंगा की भखुली देवी, चधुरन देवी, मुन्नी देवी, मुजफ्फरपुर जिला के शंभू कुमार, सूरज कुमार, समस्तीपुर के मो अफरोज, अररिया के शंभू कुमार समेत अन्य लोग शामिल है। सूची में गया, अरवल, नवादा तथा जहानाबाद के लोगों का भी नाम है।

यह भी पढ़े

तरवारा: पुरानी रंजिश में हुई है उपेंद्र राम की हत्या:- एसपी   शैलेश कुमार सिन्हा

ट्रिपल आईटी के छात्रों ने बना डाला ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप, पुलिस को चोरों-अपराधी के बारे में मिलेगी ऑन स्पॉट जानकारी

रक्सौल में एटीएम तोड़ने के दौरान युवक गिरफ्तार:बोला-सीरियल देख बनाई लूट की योजना

Leave a Reply

error: Content is protected !!