बिहार STET रिजल्ट में साउथ की हिरोइन के फोटो से अभ्यर्थी के कैरियर पर संकट.
श्रीनारद मडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट विवादों में घिरा रहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी एक अभ्यर्थी के रिजल्ट सीट में साउथ की फिल्मों में काम करने वाली मशहूर हिरोइन की फोटो लगी हुइ थी.यह मामला जब सामने आया तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. कुछ ही देर में मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया. वहीं इस बीच अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात सामने आयी है.
अभ्यर्थी ऋषिकेश की जगह साउथ के फिल्मों की स्टार हिरोइन अनुपमा परमेश्वरन की तसवीर जब माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2019 के रिजल्ट में लगा मिला तो ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. वहीं राजद ने इसे हथियार बनाया और सरकार पर जमकर हमला बोला. राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और लिखा कि नीतीश सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राजद ने एसटीईटी की परीक्षा में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है.
समीति इस मामले पर बेहद गंभीर है. बताया गया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2019 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं ही परीक्षा फॉर्म भरा गया था. इसी क्रम में जहानाबाद जिले के एक अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार ने अपना परीक्षा फॉर्म भरते समय खुद की फोटो की जगह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री का फोटो अपलोड कर दिया. समिति द्वारा इस मामले में ऋषिकेश से फोटो त्रुटिपूर्ण अपलोड करने के लिए तथा कई अवसर प्रदान करने के बावजूद भी त्रुटि सुधार नहीं करने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी.
जानबूझकर समिति की छवि को धूमिल करने के लिए अभ्यर्थी के एसटीइटी, 2019 के कैंडिडेचर को रद्द भी किया जा सकता है. समिति की मानें तो अभ्यर्थियों द्वारा भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म की समयावधि के दौरान तथा उसके बाद भी समाचारपत्रों में कई बार विज्ञप्ति प्रकाशित कर परीक्षा फॉर्म में फोटो सहित विभिन्न प्रकार की त्रुटि के सुधार के लिए कई अवसर दिये गये. इसके बावजूद ऋषिकेश ने अपने फोटो में कोई सुधार नहीं किया. जब इसका एडमिट कार्ड जारी किया गया, तब ऋषिकेश ने इसे विभिन्न जगहों में वायरल कर दिया.
यह भी पढ़े…..
- चैनपुर में संघवी हास्पिटल मेटरनिटी एवं सर्जिकल अस्पताल का उद्घाटन
- बदायूं की जिलाधिकारी बैलगाड़ी से पहुंच गईं गांव,क्यों?
- रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप
- छपरा के प्रेस क्लब के भवन में खुल गया आईसीडीएस कार्यालय, पत्रकारों ने जताई आपत्ति
- सारण के पानापुर में बारात में नाच देखने के दौरान हुई चाकूबाजी, विवाह के मंडप से भागा दूल्हा