बिहार में बुजुर्ग दंपति को मौत भी जुदा नहीं कर सकी, एक ही चिता पर
हुई अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
बिहार के गया में शादी में सात फेरे लेते समय जिंदगी भर का साथ निभाने के किए गए बुजुर्ग दंपति के वादे को मौत भी जुदा नहीं कर सकी। पति की मौत के एक घंटे के भीतर उनकी पत्नी ने भी अंतिम सांस ले ली। इसके बाद दोनों बुजुर्ग दंपति का अंतिम संस्कार एक साथ एक ही चिता पर किया गया।
ऐसा नजारा मुश्किल से देखने को मिलता है। दोनों की अर्थी एक साथ उठी। पति और पत्नी को एक साथ चिता पर लिटाया गया। जलेरतलाम के बुजुर्ग दंपति की इस मौत की चर्चा इलाके में है। गुरारू प्रखंड की बरोरह पंचायत के बरोरह गांव निवासी 75 वर्षीय तुलसी प्रसाद महतो की शुक्रवार को मौत हो गई। पति की मौत के दो घंटे के भीतर उनकी पत्नी 70वर्षीया राजशीला देवी ने भी अंतिम सांस ली। दोनों शवों को अलग-अलग अर्थी पर घुमाया गया। इसके बाद गांव के ही शमशान घाट पर एक ही चिता पर दोनों को पुत्र ने मुखाग्नि दी। दोनों की मौत होते ही घर में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े
हिंदूओं के त्योहारों की बहार, 13 अप्रैल से शुरू होगा चैती नवरात्र, 18- 19 को मनेगी छठ
पटना के एक अपार्टमेंट से मिले 13 कोरोना संक्रमित, बिहटा में एक की मौत
ब्रजेश दुबे राष्ट्रीय सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत, बधाइयां देने वालो का लगा तांता
सीवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव कलकत्ता में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो
सिधवलिया की खबरें : एनएच 27 के गोपालपुर गांव के पास एक कंटेनर अचानक धू धू करके जलने लगा