बिहार में थानेदार ने काटा ई स्‍कूटी का चालान तो डीटीओ ऑफिस ने कहा- कैसे लें जुर्माना जब प्रावधान ही नहीं

बिहार में थानेदार ने काटा ई स्‍कूटी का चालान तो डीटीओ ऑफिस ने कहा-

कैसे लें जुर्माना जब प्रावधान ही नहीं

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ई स्कूटी सवार को बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान काटना बिहारशरीफ जिले के सोहसराय थानाध्यक्ष को महंगा पड़ सकता है। पीड़‍ित थरथरी थाना क्षेत्र के खरजम्मा निवासी केशव कुमार ने वकील के माध्यम से थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा है। नोटिस में उसने उल्लेख किया है कि 22 मार्च को वह बिहारशरीफ से घर लौट रहा था। उसी दौरान सोहसराय थाना क्षेत्र के किसान कॉलेज व 17 नंबर के बीच पुलिस ने उसकी ई स्कूटी रोक कर कागजात व हेलमेट की मांग की। जब युवक ने बताया कि ई स्कूटी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन या हेलमेट की जरूरत नहीं होती, क्योंकि इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। इसके बावजूद पुलिस ने उनके वाहन का चालान काट दिया।

 

केशव का कहना है कि उन्‍होंने पुलिस को कंपनी का दिया गया कार्ड भी दिखाया, जिस पर स्पष्ट लिखा था कि इसकी स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम है। इस वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, बिना लाइसेंस व बिना पंजीकरण के चलाया जा सकता है। हेलमेट पहनना ऐच्छिक है, इसकी बाध्यता नहीं है। बावजूद इसके पुलिस ने लाल चालान काट दिया और स्कूटी को जब्त कर पुलिस थाने ले गई। इसके बाद जब युवक 28 मार्च को थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह से मिला तो उन्होंने एक हजार का चालान काट दिया और स्कूटी छोड़ दी।

ससे पहले थानाध्यक्ष ने लाल चालान के आधार पर डीटीओ ऑफिस में बिना हेलमेट मामले में एक हजार रुपए फाइन जमा कराकर पावती लाकर देने को कहा था। जब युवक डीटीओ कार्यालय पहुंचा तो वहां कार्यालय के कर्मी ने कहा कि जब प्रावधान ही नहीं है तो हम फाइन किसका काटें। थक-हारकर युवक थानाध्यक्ष के पास दोबारा पहुंचा तो उन्होंने खुद चालान काट दिया और एक हजार रुपए जमा लेकर स्कूटी छोड़ दी।

इधर, नियम विरुद्ध तरीके से चालान काटने व नाहक छह दिनों तक ई स्कूटी जब्त रखने के मामले में युवक ने कोर्ट की शरण ले ली। कहा कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस है। ई स्कूटी पर हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है। फिर भी उस पर जुर्माना कर दिया गया। गुरुवार को अधिवक्ता सुनील कुमार पांडेय के माध्यम से सोहसराय थानाध्यक्ष को वकालतन नोटिस भेजी गई है। एक-दो दिन में युवक लोक शिकायत निवारण कोषांग में भी शिकायत दर्ज कराएगा। इधर, थानाध्यक्ष ने कहा कि डीटीओ ने लिखित आदेश दिया था कि ऐसे वाहन का भी चालान काटना है।

 

यह भी पढ़े

 प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहा था प्रेमी और रास्ते में दबंगों ने  पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया

सेक्‍स की भूख बढ़ाने के लिए अरब के राजकुमार कर रहे सोन चिरैया का शिकार, पैसा कमा रहे है इमरान  

दोस्त की गर्लफ्रैंड को शराब पिलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

बिहार में समय पर नहीं हुए पंचायत चुनाव तो छिन जाएंगे मुखिया और सरपंच समेत इनके अधिकार

मॉल के मसाज सेंटर में चल रहा था ‘सेक्‍स रैकेट’, 14 युवतियों सहित 23 गिरफ्तार

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, BJP नेता के घर पर हमले में थे शामिल

छेड़खानी से परेशान 11वीं की छात्रा ने खा लीं 24 नींद की गोलियां

पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, गांव में हड़कंप

सीवान के मैरवा में खुल रहा है सैनिक, अर्द्धसैनिक बल कैंटिन

समाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश दुबे अधिकारियों को भेंट में देंगे दस क्रॉटिन के पौधा

दिल्ली में पत्नी और दो बेटों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Leave a Reply

error: Content is protected !!