बिहार में थानेदार ने वर्दी में दिखाया करतब, लाठी भांजते देख दंग रह गए लोग; वीडियो हुआ वायरल

बिहार में थानेदार ने वर्दी में दिखाया करतब, लाठी भांजते देख दंग रह गए लोग; वीडियो हुआ वायरल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा भोजपुर जिले के एक थानेदार का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थानेदार लाठी लेकर परंपरागत करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। थानाध्यक्ष को लाठी भांजते देख लोग उनका उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो जिले के संदेश थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में खुद थानाध्यक्ष अवधेश कुमार वर्दी में लाठी से करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। अवसर मुहर्रम पर आयोजित तजिया कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

शनिवार को मुहर्रम के मौके पर जिले के आरा, जगदीशपुर, कोईलवर और गड़हनी समेत कई क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला गया। जगदीशपुर में डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार समेत कई अफसर शामिल हुए। हालांकि, इन सब से अलग थानेदार का लाठी से करतब चर्चा का विषय बना रहा।

लंबे समय से रही है लाठी भांजने की परंपरा
बताते हैं कि भोजपुर जिले में ताजिया जुलूस की पहचान ही लाठी भांजने की परंपरा से हुआ करती है। परंपरागत तौर पर इस जुलूस में कुछ लोग तलवार और भाले के साथ-साथ लाठी भी लेकर चलते हैं। एक समय में लाठी भांजने की बाकायदा ट्रेनिंग होती थी, जो आमतौर पर अलग-अलग पर्व त्यौहारों में देखने को मिल जाती है। हालांकि, लाठी भांजने के दौरान कई बार लोगों को चोटें भी आती थीं, लेकिन फिर भी यहां का जुलूस लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसे गदका भी बोलते हैं। युवाओं के बीच लाठी भांजने की यह परंपरा अपनी लोकप्रियता खो रही है। समाज के लोग इस पर अफसोस भी जताते हैं। मुहर्रम, दशहरा और गोवर्धन पूजा जैसे अवसरों पर हर साल इस तरह की परंपरा गांवों में देखने को मिलती हैं।

हर साल थाने के पास से गुजरता है ताजिया जुलूस
बताया जाता है कि हर साल मुहर्रम के अवसर पर आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस लेकर संदेश थाना के पास ही एकत्रित होते हैं। यहां पर वे लाठी भांजकर करतब दिखाते हैं। इधर, मुहर्रम को लेकर भी तीन-चार गांव के कमेटी से जुड़े लोग ताजिया जुलूस लेकर थाने के पास पहुंचते थे। शनिवार को इसी क्रम में थानाध्यक्ष भी ऑन ड्यूटी थे‌। इस दौरान परंपरागत करतब का हिस्सा बनने से वे भी अपने आप को नहीं रोक सके और मैदान में लाठी लेकर करतब दिखाने उतर पड़े। वर्दी में थानेदार को लाठी से करतब करते देख लोग भी चौंक गए।

यह भी पढ़े

हनीमून पर जा रही दुल्हन ट्रेन से गायब

सोशल मीडिया पर हथियार से प्रदर्शन करने वाले युवक पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाई

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 के सफल परीक्षार्थियों को किया गया सम्मानित

कृषि प्रणाली में नहीं हुआ सुधार तो, जमीन हो जायेगी बंजर .. मोहन मुरारी

 दुमदुमा के प्राचीन शिव मंदिर के कमेटी का हुआ गठन 

भवन निर्माण के लिए मठ की जमीन दिये जाने पर बनी सहमति  

मुहर्रम पर्व ताजिया जुलूस के समय दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी जख्मी

बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर से लूट, तीन की संख्या में आए थे बदमाश

मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम  आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्‍न

सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस 

सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित 

Leave a Reply

error: Content is protected !!