बिहार के 21 हजार एक्टिव केस में 11000 से अधिक केवल पटना में , इन 5 जिलों की संक्रमण दर सबसे अधिक.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. तीसरी लहर की चपेट में सबसे अधिक पटना जिला ही पड़ा है. यहां रोजाना हजार की तदाद में नये मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को पहली बार इस लहर में 5 मरीजों की मौत एक दिन के अंदर हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 4737 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि सोमवार को की गयी. सक्रिय मरीजों की संख्या 10 जनवरी को 20 हजार के पार हो गयी वहीं इनमें 11 हजार से अधिक मामले केवल पटना के ही हैं.
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार के पार हो गयी. 20 हजार 938 कोरोना के सक्रिय मामले 10 जनवरी 2022 को पूरे प्रदेश में थे. इनमें 11 हजार 707 एक्टिव केस केवल पटना में ही हैं. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक पटना ही मुश्किल में घिरा है. यहां तेजी से कोरोना का आंकड़ा भागा और अब हजारों मरीज रोजाना मिल रहे हैं. हालांकि बेहद कम मरीजों की स्थिति ऐसी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आयी हो.
संक्रमण दर की बात करें तो पटना में यह आंकड़ा अब 21.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसके बाद मुजफ्फरपुर में 5.79 प्रतिशत, जहानाबाद में 5.73 प्रतिशत, बेगूसराय में 5.44 प्रतिशत, सहरसा में 4.19 प्रतिशत, नालंदा में 3.65 प्रतिशत और भागलपुर में 3.65 प्रतिशत है. बिहार की बात करें तो यह 3.13 प्रतिशत पर है. सोमवार को यानी 10 जनवरी को पटना में 2566 तो मुजफ्फरपुर में 291 मामले सामने आये. गया में 133 तो भागलपुर में 120 कोरोना मरीज सोमवार को मिले हैं.
बता दें कि बिहार में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 691 संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी है. उधर सोमवार को ही पांच लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाया है. सभी मौत पटना के अस्पतालों में ही हुई है. एम्स में तीन, आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान जांच कम हुई, तो राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में 285 की गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को 4737 नये केस पाये गये, जबकि रविवार को 5022 संक्रमित मिले थे. लेकिन, संक्रमण की दर 2.55 फीसदी से बढ़कर 3.13 फीसदी हो गयी है. सोमवार को एक लाख 51 हजार 475 सैंपलों की ही जांच हुई, जबकि रविवार को एक लाख 96 हजार 909 टेस्ट किये गये थे. इस दौरान 691 संक्रमित स्वस्थ हुए.
हीं, पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. पटना जिले में सर्वाधिक 2566 नये संक्रमित पाये गये हैं. हालांकि, पटना जिले के संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में रिकवरी रेट घटकर 95.59% हो गया है. अब राज्य के एक्टिव मरीजों की संख्या 20,938 है. बिहार में सिर्फ पांच जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये. पटना के बाद दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, जहां पर 291 नये केस मिले. गया में 141, नालंदा में 133 और भागलपुर में 120 नये संक्रमित पाये गये.
इसके अलावा जहानाबाद में 99, सहरसा में 91, बेगूसराय में 90, समस्तीपुर में 85, दरभंगा में 79, औरंगाबाद में 75, सारण में 67, भोजपुर में 60, जमुई में 59, मुंगेर में 57, मधेपुरा में 53, पश्चिम चंपारण में 51, पूर्वी चंपारण व वैशाली में 50-50, अररिया में 41, सीवान में 38, मधुबनी में 39, सीतामढ़ी में 37, रोहतास व सुपौल में 36-36, गोपालगंज व अरवल में 32-32, कटिहार, किशनगंज व नवादा में 30-30, लखीसराय में 29, बांका में 22, पूर्णिया में 20, खगड़िया में 12, बक्सर व शेखुपरा में सात-सात, शिवहर में छह व कैमूर में पांच नये संक्रमित पाये गये हैं. अन्य राज्यों के 31 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
इधर, सोमवार को एक छह वर्षीय बच्चा समेत पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें तीन की मौत एम्स पटना में, जबकि आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में एक-एक की मौत हुई है. एम्स पटना में जिस छह वर्षीय बच्चे की मौत हुई है, वह ब्रेन की गंभीर बीमारी से पीड़ित था. एक 50 वर्षीय मरीज, जिसने अपने पेट का ऑपरेशन कराया था, उसे गैंगरीन व किड़नी की बीमारी थी और तीसरा मरीज 72 वर्ष का था, जिसको कैंसर का इलाज चल रहा था और वह कोरोना पॉजिटिव हो गया था. इसी प्रकार आइजीआइएमएस में 21 वर्ष के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. वह सड़क दुर्घटना में घायल होकर इलाज करा रहा था.