बिहार के सीवान में ट्रैफिक प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिया गुलाब का फूल

बिहार के सीवान में ट्रैफिक प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दिया गुलाब का फूल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के सीवान में नव वर्ष के अवसर पर शहर के जेपी चौक पर रविवार की दोपहर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक प्रभारी शहनाज खान ने कहा कि कानून में कोई बदलाव नहीं होगा, जो गलती करेंगे उन्हें सजा मिलेगी। जो ट्रिपल चलेंगे उनपर फाइन की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल नव वर्ष के शुभ अवसर पर सुबह से ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहर में जूझ रहे जाम की समस्या से लोगों को निजात पाने में लग रहे।

मांस खरीदने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

बाजारों में मीट मांस खरीदने के लिए लोगों की भीड़ सुबह छह बजे से 11 बजे तक वैसे ही लगी रही, जिससे पूरे शहर में जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नव वर्ष के अवसर पर पुलिस कर्मियों ने सुबह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चौक चौराहों पर अपनी पैनी नजर रखें और लोगों को जाम से निजात दिलाने में लगे रहे।

दोपहर करीब 12:00 बजे शहर में पूरी तरह से जाम से निजात मिलने के बाद ट्रैफिक प्रभारी शहनाज खान ने सभी पुलिसकर्मियों को जेपी चौक पर गुलाब का फूल और मिठाई का डब्बा देकर बेहतरीन कार्य करने तथा नए साल के आगमन पर पूरे वर्ष बेहतरीन चार्ज करने की उम्मीद लिए करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

चेहरे पर मुस्कान ला कर मनाया नववर्ष

सीवान में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के चेहरे पर उस समय मुस्कान छा गई जब पूरे शहर में जाम की समस्या से जद्दोजहद होकर चैन की सांस ले रहे थे। इसके बाद अचानक ट्रैफिक इंचार्ज शहनाज खान ने सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एक-एक कर गुलाब का फूल थमा या उसके बाद मिठाई का डब्बा दी। जिसे उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई। ट्रैफिक इंचार्ज ने पुलिस कर्मियों को सहयोग के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित करते हुए उनके कार्य में सहयोग करने की बात कही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!