सीवान के पचरूखी में दिन-दहाड़े अपराधियोंं ने युवक को गोली मारी
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के पचरुखी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं। घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली-सुपौली स्थित रेलवे फाटक के समीप की है. घायल युवक की पहचान पचरुखी थाना के इटवा गांव निवासी सुजीत कुमार साह पिता जय नारायण साह के रूप में हुई है. इस मामले में परिजनों ने बताया कि सुजीत अपने साथी मेराज के साथ घर से निकला था । कुछ देर बाद खबर मिली कि सुजीत को अपराधियों ने गोली मार दी हैं । खबर मिलते ही सुजीत को सदर अस्पताल में परिजनों द्वारा लाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ले रही थी।
यह भी पढ़े
बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरु,शिक्षा मंत्री ने बताया पूरा प्लान.
मेरा डॉग है, मैं चाहे जैसे रखूं या मार दूं- डॉग का मालिक लेकिन मेनका गांधी की पहल पर दर्ज हुआ FIR.
बड़हरिया में नीम का विशाल पेड़ गिरने से घरों को पहुंची क्षति.