बक्सर में बदमाशों ने घर में घुसकर पेट्रोल पंप व्यवसायी को मारी गोली, इलाके में सनसनी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पौश इलाके में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने घर में घुसकर पेट्रोल पंप व्यवसायी को गोली मार दी. उसके परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. अस्पताल में हंगामे के बाद पुलिस कप्तान मनीष कुमार अस्पताल पहुंचे. मामले पर सख्त कर्रवाई करने का निर्देश दिया.
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप व्यवसायी देवदत्त उपाध्याय को उस वक्त अपराधियों ने गोली मार दी, जब वह शाम 7 बजे सोहनी पट्टी स्थित अपने घर में मौजूद थे. इस दौरान तीन युवक पहुंचे और गोली चलाकर फरार हो गए.पीड़ित के बयान के अनुसार कार्रवाई होगी- एसपी गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में देवदत्त उपाध्याय को निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे. वहीं, डॉ. बीके सिंह के अनुसार गोली पेट में लगी है. उपचार जारी है.
सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे एसपी मनीष कुमार ने घायल से बात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित के बयान के अनुसार कार्रवाई होगी. घायल देवदत्त उपाध्याय के परिजन के अलावा अन्य लोगों ने सुरक्षा की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा किया. उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व में भी हमला किया गया था, जिसका खुलासा पुलिस ने अभी तक नहीं किया है.पहले भी हो चुका है हमला- परिजन बहरहाल, मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है.
पूर्व में हुई घटना के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता पर घायल के परिजन सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले भी घायल के परिजनों ने सुरक्षा की मांग की थी. हालांकि अब इस पूरे मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार खुद अपनी देखरेख में कार्रवाई में जुट गए हैं. पुलिस जल्द मामले की खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
यह भी पढ़े
25 हजार के इनामी व कुख्यात अपराधी गुड्डू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
नालंदा: रेडिंग टीम की दबिश में नामचीन बदमाश अंशु गोप सहित पांच करायपरसुराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
नालंदा: रेडिंग टीम की दबिश में नामचीन बदमाश अंशु गोप सहित पांच करायपरसुराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
बिहार में 6 महीने में 395 वांछित अपराधी गिरफ्तार, बदमाशों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि बढ़ाई