छपरा में सरपंच महासंघ ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन किया

छपरा में सरपंच महासंघ ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 11सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

बिहार प्रदेश सरपंच,पंच महासंघ के आह्वान पर सारण समाहरणालय पर जिले के 20 प्रखंडों के सभी पंचायत के सरपंच, पांच ने एक दिवसीय धारणा दिया। धारणा का नेतृत्व सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने किया। धारणा समाप्ति के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

11सूत्री मांग निम्नलिखित है-

1. माननीय सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरियों में अविलम्ब पुलिस चौकीदार एवं ग्राम रक्षा दल की स्थायी नियुक्ति कर हथकड़ी सहित सर्व सुविधा सम्पन्न बनाया जाय ।
2. सभी सरपंच, उपसरपंच, पंचगणों को माननीय विधायकगणों की तरह जनसंख्या के आधार पर सम्मानजनक वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा तथा वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान की जाय। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम कचहरी को अन्य प्रतिनिधियों की तरह जिला, एवं राज्य स्तर पर सम्मानित करायी जाय ।
3. सभी ग्राम कहचरियों में चौकीदार, ग्राम रक्षा दल, भण्डारपाल, रात्रि प्रहरी, आदेशपाल, भू- मापक अमीन,
कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करवायी जाय ।
4. स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगणों को भी मतदाता बनाया जाय ।
5. वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधियों का बकाया मासिक नियत भत्ता, कंटिजेंसी, भवन किराया एवं पंचम् वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित कार्यालय सहायता अनुदान मद की राशि का प्रखंडवार जांच कराकर अविलम्ब भुगतान करायी जाय ।
6. ग्राम कचहरियों में रिक्त कचहरी सचिव एवं न्यायमित्र गणों की नियुक्ति नियोजन नियमावली के आधार पर
करायी जाय तथा स्थानांतरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो ।
7. बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 का सत-प्रतिशत अनुपालन हो तथा धारा 90 से 122 का अनुपालन एवं पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप बंद करवाया जाय तथा माननीय न्यायालय का पूर्ण सहयोग प्रदान करायी जाय।
8. ग्राम कचहरी न्यायपीठ को वार्ड / पंचायत स्तर के विकासात्मक कार्यो की समीक्षा एवं एन०ओ०सी० निर्गत करने का अधिकार दी जाय ।
9. आंगनबाड़ी, मनरेगा, जनवितरण प्रणली, सात निश्चय षष्ट्म वित आयोग, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण कार्य, कब्रिस्तान, शमशान, सहित अन्य जन सरोकर से जुड़ी कार्य ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के अधिकार क्षेत्र में समाहित की जाय । जो माननीय मंत्री पंचायती राज सम्राट चौधरी जी द्वारा बिहार पंचायत आम निर्वाचन पूर्व घोषित किया जा चुका है ।
10. ग्राम कचहरी सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगणों की मांग पर सुरक्षा प्रदान की जाय तथा इच्छुक प्रतिनिधियों को अग्निशस्त्र का लाईसेंस प्रदान करायी जाय एवं ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को अपराधिक घटना दुर्घटना एवं कार्यकाल के दौरान स्वभाविक मृत्यु के उपरान्त मृत्क आश्रीतों को बीमा की राशि मुहैया करायी जाय ।
11. बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ को सरकारी मान्यता प्रदान कर प्रखण्ड / जिला / राज्य स्तर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करायी जाय । धारण में सुनील तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  मुहर्रम पर्व को ले शांति समिति की हुई बैठक

सीटीई भवन में चहक प्रशिक्षण का समापन आज

जहरीली शराब कांड में सारण एसपी ने की बड़ी करवाई, मकेर थानाअध्यक्ष और स्थानीय चौकीदार को किया निलंबित

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को न्यूनतम दर पर सरकार वित्तीय सहायता दे रही हैं : प्रियंका कुमारी

माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव आज कॉलेजिएट में तैयारी पूरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!