छपरा में अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा में अपराधियों ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली; घायल युवक को स्थिति नाजुक, तीन में से दो गोली शरीर मे फंसी हुई है,देर शाम घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने बनाया निशाना
छपरा में अपराधियों के मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसका ताजा बानगी शुक्रवार के देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां अपराधियों ने एक युवक को दौड़कर गोली मार दिया। जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुआ गांव निवासी पप्पू राय (30वर्ष) पिता परमेश्वर राय के रूप में हुई है । घायल युवक ट्रांसपोर्ट और जमीन कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।
युवक को तीन गोली लगी हुई है। दो गोली साइन और रीढ़ के हड्डी में फंसी हुई है। जिसके चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है।घायल स्थिति में सदर अस्पताल में पहुचने के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया। घायल युवक के परिचितों का अस्पताल परिसर में भीड़ लग गया। सदर अस्पताल में पुलिस पहुंचकर फर्द बयान पर मामले के जांच में जुट गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुआ गांव से पूरब चेमनी के पास घटित हुआ है। एक बाइक पर तीन के संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बारे में जानकरी देते हुए घायल युवक ने बताया कि शुक्रवार के देर शाम चनचौरा बाज़ार से वापस अपने घर जा रहा था। तभी एक स्पलेंडर बाइक द्वारा रेकी किया गया। लेकिन सामान्य बात समझकर उसे इग्नोर कर दिया। लेकिन घर आने के क्रम में चेमनी के पास एक अपाची बाइक पर तीन लोग सवार थे। जो देखते ही पीछा कर गोली चलाने लगे। मैं गोली लगने के बाद भागते भागते घर पहुंचा।जहा से लोग ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये । तीन अपराधियो में से दो अपराधी चेहरा बांधे हुए थे। जबकि एक अपराधी चेहरे खुला हुआ था।
वही घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के जटुआ गांव के समीप एक व्यक्ति को अपराधियो ने गोली मार दिया है। फ़िलहाल घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति और परीजनो के निशानदेही पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
बिहार में थंब इंप्रेशन से शुरू हुआ सत्यापन तो गायब होने लगे शिक्षक,क्यों?
बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?
अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, नेपाली प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट
छपरा में आपराधिक गिरोह का खुलासा, दो पिस्तौल और गोली के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश हुआ राममय- पीएम मोदी
जमुई में बंधन बैंककर्मी से लूट मामले में एक और गिरफ्तार, टैब और स्कैनर बरामद