छपरा में भैया के साली से करता था प्यार, पत्नी किया विरोध तो कर दी हत्या
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव में पत्नी द्वारा पति के प्रेम प्रसंग का विरोध करना भारी पड़ा । पति ने तीन बच्चों के परवरिश की परवाह भी नही की और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी । मृतका के परिजनों द्वारा लगाए आरोप और सूचना पर पहुंची मशरक पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कागजी कारवाई के बाद छपरा पोस्टमार्टम में भेज दिया।मृतका पदुमपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार राय की 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी हैं।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बैदापुर गांव निवासी जमादार राय की बेटी गुड़िया देवी की शादी मशरक थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार राय के साथ 2015 में हुई। 6 भाई के साथ घर में रहने वाले शैलेन्द्र शादी के बाद पत्नी के साथ खुश रहने लगा। परदेश जाने की बजाए राजापट्टी में ही मेहनत मजदूरी कर पत्नी के साथ काफी खुश रहने लगा । एक एक कर तीन बच्चों का पिता बना।
समय बिताने के साथ ही शैलेश कुमार राय का पानापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव के युवती निधि से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। फिर पत्नी से दूरी बनती गई। जिसकी जानकारी होने पर पत्नी ने पति को समझाने का प्रयास किया। लेकिन शैलेन्द्र सुधरने की बजाए प्रेमिका के चंगुल में फंसता चला गया।शुक्रवार को जब पत्नी गुड़िया देवी के द्वारा इस अवैध रिश्ते को लेकर पति से विरोध दर्ज कराया गया तब पति ने मारपीट शुरू कर दी इसी दौरान पत्नी की गला दबा कर विरोध की आवाज हमेशा के लिए बंद कर दिया।
पत्नी का शव एवम 2 पुत्री और 1 पुत्र को छोड़ फरार हो गया। मृतिका के मायके से पहुंचे परिजन ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन कर घर के लोगों ने बताया कि गुड़िया देवी की तबीयत खराब है जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि गुड़िया देवी का शव बिछावन पर पड़ा हुआ। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित परिजन द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में शैलेंद्र एवम उसके प्रेमिका निधि कुमारी पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़े
1 करोड़ 40 लाख पर चल गया बुलडोजर मगर खुश हैं लोग, जानिए वजह
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल ट्रेन से 07 किलोग्राम गाँजा बरामद
नवादा में 15 लाख का गांजा बरामद, ट्रक का पीछा कर पुलिस ने तस्कर को दबोचा
लूट की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार:कई मामलों में संलिप्तता स्वीकारी
अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत 14 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
किशनगंज पुलिस ने ठगी की गयी राशि कराया रिकवर
शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक