छपरा में मध्याह्न भोजन खाने से तीन दर्ज से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों की मिड डे मील भोजन खाने से तबियत बिगड़ी। खाने के बाद तीन दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। एक के बाद एक 35 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर अस्पताल में भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, शान्तनु कुमार, नितिन राज वर्मा, सुपन राय के साथ खबर मिलते हीं सदर अस्पताल पहुँच कर बच्चों का हालचाल जाना तथा वहाँ उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियो को आवश्यक सुझाव दिया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बिहार सरकार से मांग की मिड डे मील योजना को सुनियोजित आकर दे कर उसका वितरण करावें। बार-बार इस योजना के तहत घटना घटित हो रही है और बच्चे बीमार पड़ रहे है और बच्चो की मृत्यु तक हो जा रही है। एक बच्चे ने बातचीत में बताया उसके भोजन में आधी मरी हुई छिपकली निकली है लगता है आधी छिपकली बाकी खाने में मिल गई या गल गई होगी जिससे भोजन विषाक्त हो गया और बच्चो की तबियत बिगड़ गई। य
यह भी पढ़े
एनसीएससी ने बिहार सरकार की दो दिवसीय समीक्षा बैठक किया प्रारंभ
टेलीकंस्लटेंसी के विशेष अभियान में पूर्णिया राज्य में टॉप टेन में शामिल
चकिया शिव मंदिर के पास तीखा मोड़ बना हुआ है जान लेवा
हर घर से कचरा उठाने की व्यवस्था हुआ प्रारंभ
मशरक के बेन छपरा गांव से दरवाज़े पर खड़ी ट्रैक्टर चोरी
भगवानपुर हाट की खबरें : ब्रह्मस्थान पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन