कोरोना में हम ऑक्सीजन और वे दारू बांट रहे थे : नवीन जिन्दल
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।कुरुक्षेत्र :
अपने रोड शो में भी वर्कर्स को बांटी दारू, शराब के चक्कर में अभी जेल में।
भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी श्री नवीन जिन्दल ने आज थानेसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और
कॉलोनियों में लोगों से जनसम्पर्क के दौरान कहा कि हम तो सेवा करने आए हैं क्योंकि यही हमारा संस्कार है। जब देश में जनता कोरोना से
त्राहि-त्राहि कर रही थी तब हमने लाखों लोगों की जान बचाने के लिए
ऑक्सीजन बांटी पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार दारू बांट रही थी।
अपने रोड शो में भी उन्होंने अपने वर्कर्स को खूब शराब बांटी। आज उसी शराब के चक्कर में वे जेल में हैं।
श्री जिन्दल ने आज खेड़ी मारकंडा, समसीपुर, दयालपुर, मिर्जापुर कॉलोनी, मिर्जापुर गांव, कैंथला खुर्द, बारवा, घराड़सी, झिंझरपुर, पिंडारसी,
बारना, डेरा राम नगर, हथीरा, किरमच, रावगढ़, इंदबड़ी, मुंडाखेड़ा,
ज्योतिसर और थानेसर के विभिन्न कॉलोनियों में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जब 2014 में पराजय का सामना करना पड़ा तो उन्हें बड़ा दुख हुआ क्योंकि उन्होंने पूरी लगन से जनसेवा की थी लेकिन जब मोदी जी ने प्रोत्साहित किया
तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
श्री जिन्दल ने कहा कि विकसित भारत और नवीन कुरुक्षेत्र के निर्माण के लिए 25 मई को अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को देकर प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि हमें मौका दीजिये, पूरे कुरुक्षेत्र को बदल देंगे। मोदी जी की गारंटी में
दलितों-पिछड़ों, महिलाओं-युवाओं समेत समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए बहुत कुछ है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र वासी
रिकॉर्ड मतों से श्री नवीन जिन्दल को जिताकर देश की सबसे पंचायत में
भेजेंगे। पशुधन बोर्ड चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, रमेश सैनी, देवेंद्र शर्मा (पूर्व मंत्री), रविंद्र सांगवान (प्रदेश प्रवक्ता), परमजीत कश्यप
(अध्यक्ष, महिला मोर्चा), साहिल सुधा, रेखा वाल्मीकि, राम दत्त सैनी,
दयाल, अमरजीत सैनी, दीप सैनी, मदन पाल, विशाल, सौरभ चौधरी, मोहन सिंह,ओमपाल हरजिंदर सिंह, डीपी चौधरी, रजनीश, चौधरी रणजीत सिंह, सुनील ढोचक,
राजेश शर्मा, दिलबाग सिंह, कुलवंत संधू, प्रवीण शर्मा, डसबीर सिंह,महावीर राम, मनफूल, मनोज, रिंकू, पवन, बलबीर आदि इस अवसर पर मुख्य रूप से
मौजूद थे।
रक्तदान महादान।
कुरुक्षेत्र संत निरंकारी भवन-थानेसर में आज रक्तदान शिविर में श्री
नवीन जिन्दल ने कहा कि यह पुण्य का कार्य है। रक्तदान महादान है क्योंकि आपका रक्त किसी के जीवन बचाने के काम आता है।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि जन कल्याण को समर्पित
श्री नवीन जिन्दल ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जन कल्याण को समर्पित एक आध्यात्मिक संस्था है। यहां से हमें प्रेरणा मिलती है।