दरौली प्रखंड में  पंचायत चुनाव के  नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों पर186 प्रत्याशियों ने  नामांकन दाखिल किया

दरौली प्रखंड में  पंचायत चुनाव के  नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों पर186 प्रत्याशियों ने  नामांकन दाखिल किया
श्रीनारद मीडिया, दरौली, अमित कुमार, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के दरौली में अंतिम चरण में मतदान होना है। इसके लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था। नामांकन को लेकर बनाए गए आठों काउंटरों पर भीड़ देखी गयी।वहीं, नामांकन के बाद प्रत्याशियों के स्वागत के लिए समर्थक फूल-माला लेकर अपने समर्थित प्रत्याशी के लिए खड़े थे।नामांकन को लेकर फूल-माला की दुकान पर भी काफी भीड़ लगी रही। बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि पांच पदों के लिए पांचवे दिन 186 प्रत्याशियों ने नामाकन किया।


जिसमें मुखिया पद के लिए 32, पंचायत समिति के लिए 8, सरपंच के लिए 3, वार्ड सदस्य के लिए 66 और पंच पद के लिए 77 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। नामांकन कराने में कशिला पचबेनिया पंचायत के मुखिया कुमारी किरण दूबे, तीयर पंचायत के मुखिया सपना देवी, दरौली पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व उपप्रमुख वीर कुँअर , केशव प्रताप सिंह, करोम पंचायत से पूर्व मुखिया रामनरायन तिवारी, देवेंद्र सिंह, नीरज तिवारी, कृष्णपाली पंचायत से मुखिया ममता देवी ने नामांकन किया। वहीं बीडीसी पद के हरनाटार से जितेंद्र कुशवाहा ने नामांकन किया।

उधर दरौली में कई मुखिया प्रत्यासी पति पत्नी दोनों का नामांकन करवाया है।
उधर शांतिपूर्ण नामांकन कराने के लिए बीडीओ व थानाध्यश रितेश कुमार मंडल, सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु दरोगा कुमारी वंदना व सुजीत कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.

श्रीकाशी विश्‍वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.

गरीबों के कल्याण की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में रहता है–अश्विनी चौबे.

गेहूं-धान की खेती क्‍यों है प्रकृति व किसानों के लिए नुकसानदेह.

Leave a Reply

error: Content is protected !!