दरौली में मुखिया संघ का चल रहा अनिश्चित कालिन धरना एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय परिसर में दरौली मुखिया संघ का पन्द्रह सूत्री मांग को ले चल रहे अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार के ढेर रात एसडीओ के आश्वसन पर समाप्त हो गया। एसडीओ रामबाबू बैठा ने मुखिया संघ के मांग पत्र को देख एक महीने में पूरा करने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि मुखिया संघ मंगलवार से 15 सूत्री मांग को ले धरना दे रहे थे। आपदा राहत कोष से आपदा पीड़ित परिवार को आपदा की राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने, दरौली में मेला की जमीन को मुक्त कराने, बीडीसी की बैठक दो महीने पर कराने, सरकारी गड्ढें को अतिक्रमण
मुक्त करने, जनवितरण प्रणाली निगरानी समिति की बैठक करने, पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक कराने, नलजल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने, पंचायत में कार्यरत अनुरकच्छक व कर्मियों का उपस्थिति के आधार पर मानदेय की भुगतान करने सहित अन्य समस्या तत्काल दूर करें। उन्होंने कहा कि जब तक इन सभी समस्याओं को प्रशासन दूर नही करेगी। तब यह धरना चलता रहेगा। मौके पर
जगजीतन शर्मा,राजकिशोर भगत, बच्चा भगत, शिवनाथ राम बच्चा गुप्ता थे।
यह भी पढ़े
एनडीए इज नीतीश कुमार एण्ड नीतीश कुमार इज एनडीए–उपेन्द्र कुशवाहा.
बड़हरिया में धूमधाम मनाया गया डॉक्टर्स डे
सीबीआई के बड़हरिया मेन ब्रांच में मनाया गया 50वां स्थापना दिवस
पंचदेवरी में राशि गबन को लेकर 3 वार्ड सदस्य व सचिव पर केस