बिहार में थाना ही बना शराब का ठेका! पुलिसवाले बेच रहे अवैध शराब; स्टॉक में थी 15 लाख की दारू
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
नीतीश कुमार की पुलिस शराबबंदी को राज्य में कितना सफल बना रही है उसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि पुलिस वालों ने अब थाने को ही शराब का ठेका बना दिया है। दरअसल, बिहार में पुलिस थाने से शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। जिले के SP इस थाने के पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है और थाने में मिली 15 लाख से अधिक की शराब पकड़ी है। ये शराब चुपके से पुलिस थाने से ही बेची जा रही थी। इस मामले में अब थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित करके उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।
थाना अध्यक्ष से लेकर संतरीचौकीदार सभ शामिल*
दरअसल ये हैरान करने वाला मामला बिहार के हाजीपुर से सामने आया है। शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस थाने से पुलिस वाले ही शराब की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। इस तस्करी में थाना अध्यक्ष से लेकर, संतरी, चौकीदार, सभी मिलकर 900 लीटर विदेशी शराब को शराब तस्कर के हाथों बेचने की फिराक में थे। लेकिन पटना उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को रंगे हाथ थाना पहुंचकर धर दबोचा। इस मामले में थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं और प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जब्त की गई शराब में से 900 लीटर बेचने का था प्लान
बताया जा है कि हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र में बीते रोज पकड़ी गई 3700 लीटर अवैध शराब को विनशट किया गया था और विनष्टि की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन भ्रष्ट थाना अध्यक्ष और मलखाना प्रभारी रात्रि पहरेदार चौकीदार और एक संतरी ने मिलकर 900 लीटर विदेशी शराब को छिपा कर रख लिया और मात्र 2800 लीटर ही शराब को नष्ट किया। मलखाना शराब की पेटियां पिकअप में लोड कर शराब तस्कर के पास भेजने ही वाला था, लेकिन इसकी खबर पटना उत्पाद विभाग की टीम को लग गई और मौके पर पहुंचकर टीम ने छापेमारी कर दी और सभी आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए।
सभी आरोपी पुलिस वाले निलंबित
जानकारी मिली है कि थाना अध्यक्ष और सभी आरोपी पुलिसकर्मी लगभग 15 लाख रुपए की शराब की हेरा फेरी करने में लगे हुए थे। थाने से शराब की तस्करी की खबर जब वैशाली एसपी रवि रंजन को लगी तो गुस्से में लाल होकर वैशाली एसपी सराय थाना पहुंचे और थाना अध्यक्ष विदुर कुमार और मलखाना प्रभारी, मुनेश्वर कुमार, एक संतरी सुरेश कुमार और सराय थाना में रात्रि में पहरेदारी करते चौकीदार रामेश्वर राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में थाना अध्यक्ष और सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है।
सभी को हिरासत में ले लिया गया है।
2016 से ही बिहार में शराबबंदी लागू
गौरतलब है कि बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है और बिहार पुलिस एक बड़ी चुनौती के रूप में बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने में लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में शराब का अवैध कारोबार होता रहता है। लेकिन हद तो तब हो गई जब बिहार के पुलिस थाने से ही शराब की तस्करी होने लगी। जिस पुलिस को शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है, वही बिहार पुलिस अब शराब तस्करों का सरदार बन चुकी है।
यह भी पढ़े
- 32 लाख का साइबर क्राइम : UP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नाईजिरियन अपराधी गिरफ्तार ; बलिया से जुड़ा है तार
- मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर दो थानों की पुलिस ने मिलकर की छापेमारी, पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
- भोजपुर पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन महतो उर्फ राजकुमार की हत्या की गुत्थी महज 48 घंटे में ही सुलझा ली
- लूट की योजना बनाते 5 लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और स्कॉर्पियो बरामद