दुरगौली में बरसात का पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, पानी में खड़े हो जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के दुरगौली पंचायत के वार्ड- 5 बंसोही पश्चिम टोला गोंड टोली में लगातार हो रही बारिश के पानी से ग्रामीण सड़क समेत लोगों के घरों तक मंगलवार को पानी पहुंच गया है। गांव वालों ने बताया कि लगभग बीस दिनों से वे नरक की जिंदगी जी रहे हैं।
मदद के लिए प्रशासन को तों छोड़िए जिस मुखिया ने चुनाव में विकास का लालच देकर वोट लिया उसने भी ताकने तक की जहमत नहीं उठाई है। लगातार हो रही बारिश के पानी के कारण सभी फसल डूब कर क्षतिग्रस्त हो गयी है सड़कें घुटनें भर से ज्यादा पानी में डूबी पड़ी है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी घरों में हो जाने के कारण दैनिक नीति कर्म करने में भी परेशानी हो रही है। मौके पर राम प्रकाश सिंह, शकुंतला देवी, योगेंद्र प्रसाद सहित बहुत सारे लोगों ने बताया कि हम लोग इस बरसात के पानी से बहुत परेशान हैं लेकिन जाएं तो जाएं कहां हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है।
गांव वालों ने बताया कि बगल की सड़क में एक छोटा पुलिया का निर्माण हो गया होता तो हमेशा हमेशा के लिए इस बस्ती के लोगों को बरसात के पानी की समस्या से निजात मिल जाता। पर इस पर किसी का ध्यान नही हैं।
सह भी पढ़े
*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*
बिहार पंचायत चुनाव किस जिले में कब होगी मतदान , देखें लिस्ट
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव
बहू ने चाय में जहर मिला घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी